EXCLUSIVE: गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार ने अपने नए गाने ‘खैर करे’ को लेकर की ख़ास बातचीत

इस गाने के लिरिक्स राज फतेहपुर ने लिखे है और म्यूजिक सनी विक ने दिया है। पूरा इंटरव्यू वीडियो जरूर देखिये जानने के लिए आखिर कैसा रहा दोनों का शूटिंग एक्सपीरियंस

Gauahar Khan-Zaid Darbar Song ‘Khair Kare’: मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) का नया म्यूजिक वीडियो ‘खैर करे’ (Khair Kare) रिलीज हो गया है। इस धमाकेदार म्यूजिक वीडियो में गौहर खान के साथ उनके पति और एक्टर जैद दरबार (Zaid Darbar) नजर आ रहे हैं। टिप्स पंजाबी द्वारा निर्मित ‘खैर करे’ गाने को अफसाना खान और सिद्धू मूसे वाला ने गाया है। इस गाने के लिरिक्स राज फतेहपुर ने लिखे है और म्यूजिक सनी विक ने दिया है। पूरा इंटरव्यू वीडियो जरूर देखिये जानने के लिए आखिर कैसा रहा दोनों का शूटिंग एक्सपीरियंस

ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma – तारक मेहता ने शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को कहा अलविदा, रातों-रात शो से हुए बाहर 

Latest Posts

ये भी पढ़ें