Elvish Yadav ने जहरीले सांपों की तस्कारी में उनके नाम आने पर दी प्रतिक्रिया, बीजेपी सांसद Maneka Gandhi द्वारा लगाए आरोपों पर बोली यह बात

यूट्यूबर एल्विश यादव ने रेव पार्टी में जहरीले सांपों के जहर को सप्लाई करने के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Elvish Yadav reacts to allegations of smuggling poisonous snakes: चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव, जिन पर रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए शुक्रवार को नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। भाजपा सांसद मेनका गांधी, जिनके एनजीओ के तहत इन रेव पार्टियों पर रेड की गई, उन्होंने भी एल्विश पर सांपों का जहर बेचने और सांपों की तस्करी करने का आरोप लगाया है। इस पर एल्विश यादव ने एक बयान जारी कर सभी आरोपों को खारिज किया है और यूपी पुलिस के साथ सहयोग की बात कही है।

एल्विश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया। एल्विश ने इस वीडियो में अपनी सफाई देते हुए कहा कि, हां जी मैं हूं आपका अपना एल्विश यादव और मैं सुबह उठा, मैंने देखा कि कैसे-कैेस न्यूज फैल रही है मेरे खिलाफ। पूरी मीडिया में यही फैला हुआ है कि एल्विश यादव अरेस्ट हो गए, एल्विश यादव नशीले पदार्थ के साथ ऐसे-ऐसे पकड़े गए, ये सारी चीजें जो मेरे खिलाफ फैल रही हैं और जितने भी आरोप मेरे ऊपर लगे हैं, ये सारे बेबुनियाद हैं सारे फेक हैं। इन आरोपों में एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है।

आगे इसी वीडियो में एल्विश ने कहा कि,  ‘’मैं पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं यूपी पुलिस के साथ और मैं रिक्वेस्ट करूंगा यूपी पुलिस को और मेरे प्रशासन को, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ जी को, कि मेरी एक प्रतिशत भी..प्वाइंट एक प्रतिशत भी इस चीज में भागीदारी पाई जाती है। तो मैं सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं और मीडिया से यह रिक्वेस्ट है कि कृपया करके जब तक आपके पास ठोस सबूत न हो कि-एल्विश यादव की गिरफ्तारी वगैरह-वगैरह जैसी चीज जो आप लिख रहैं, तो प्लीज मेरा नाम खराब न करे और ये जितने भी इल्जाम लगे हैं, इनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है, दूर-दूर तक। अगर ये आरोप साबित होते हैं, तो मैं उसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं।’’

इसके अलावा एल्विश ने बीजेपी सांसद मेनका गांधी द्वरा उनपर लगाए के आरोपों पर एक ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’ऐसे लोगों को ऐसे पोस्ट पर बैठे देखकर हैरान हूं। जिस हिसाब से इल्ज़ाम लगाया है मैडम ने हमसे हिसाब की माफी  भी तैयार रखे।’’

ये भी पढ़ें: जब Salman Khan ने Amit Sadh को अपनी घर की ईद पार्टी से जाने नहीं दिया, बोले एक घंटा और रूको मुझे तुम्हें कुछ देना है

ताज़ा ख़बरें