spot_img
spot_img

जरूर देखें

बिग बॉस 15 के घर से बहार आने के बाद बाद Donal Bisht ने खोले घरवालों के राज़ | Exclusive

Donal Bisht On Her Eviction: बिग बॉस सीजन 15 (Bigg Boss 15) के घर से हाल ही में एलिमिनेट हुई कंटेस्टेंट डोनल बिष्ट (Donal Bisht) का फूटा गुस्सा बिग बॉस पर। बिग बॉस के अलावा डोनल बिष्ट ने घर के सदस्यों पर भी निशाना साधा। बिग बॉस के घर से हुए एलिमिनेशन के बाद डोनल बिष्ट ने लहरें नेटवर्क से खास बातचीत की। जिस बातचीत के दौरान डोनल ने बताया कि उनके साथ अनफेयर किया है बिग बॉस ने। इसी के साथ बिग बॉस के मौजूदा कंटेस्टेंट के खिलाफ बहुत कुछ कह दिया डोनल बिष्ट ने। एक-एक कर सारे घर के सदस्यों का राज भी डोनल बिष्ट ने इस बातचीत के दौरान खोल दिया।


अपने एलिमिनेशन से नाराज डोनल बिष्ट दुबारा बिग बॉस के घर में नहीं जाना चाहती। इसी के साथ डोनल बिष्ट ने बताया कि बिग बॉस का गेम खेलते हुए लोग अपने व्यक्तित्व को भुला देते हैं। जो वह नहीं करना चाहती थी जिसके चलते आज वह घर से बाहर हैं। बहुत कुछ कहा है डोनल बिष्ट ने अपने इस इंटरव्यू में बिग बॉस को लेकर। अगर आप भी जानना चाहते हैं पूरी बात तो इस इंटरव्यू को अंत तक जरूर देखें।

यह भी पढ़े: बिग बॉस 15 अपडेट: Tejasswi ने की Nishant से शादी

Latest Posts

ये भी पढ़ें