Debina Bonnerjee ने कहा महिलाओं को IVF से शर्माने की जरूरत नहीं है, बताया अपना अनुभव बोलीं समाज से मत डरिए

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने हाल ही में IVF से जुड़ी कुछ भ्रांतियां दूर की हैं, उन्होंने IVF को लेकर कई अहम जानकारियां साझा की हैं।

Debina Bonnerjee says women should not ashamed of IVF: टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी जोकि अक्सर पैरेंटिंग और महिलाओं की हेल्थ को लेकर टिप्स देती रहती हैं। इसी बीच ने देबिना IVF को लेकर भी अपने विचार साझा किए हैं। देबिना जिन्होंने खुद  IVF से अपनी पहली बेटी को जन्म दिया था,  उन्होंने महिलाओं को IVF से मां बनने को लेकर प्रोत्साहित किया है। देबिना ने हाल ही में अपने व्लॉग में वर्ल्ड IVF डे पर IVF से जुड़ी कई भ्रांतियां दूर की हैं। 

देबिना ने IVF पर विचार साझा  करते हुए कहा कि, ‘’मुझे हाल ही में पता चला है कि जो महिलाएं IVF से मां बनती हैं, उन्हें समाज में एक अलग तरह से देखा जाता है इसके अलावा IVF को अभी भी एक बुराई माना जाता है।  IVF से हुए बच्चों को भी अलग नजर से देखा जाता है। लोग इन बच्चों को ट्रोल करते हैं। मुझे लगाते जब किसी से डरे हुए होते हैं, तो हम उन लोगों के कमेंट को ट्रोल की तरह लेते हैं। लेकिन मैं कभी लोगों से डरी हुई नहीं थी कि लोग मेरी इस जर्नी के बारे में क्या सोचेंगे। मुझे कभी भी ऐसा नहीं लगा कि मुझे लोग IVF को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। लोग तो आपको ट्रोल करेंगे ही, क्योंकि उनके पास और काम है ही नहीं।  हम दूसरों के बारे में सोचते रहेंगे, तो अपनी लाइफ कभी कुछ नहीं कर पायेंगे। इसलिए अपने बारे में सोचना बेहतर रहेगा।”

देबिना ने अंत में कहा, ‘’मेरी  IVF जर्नी काफी अकेलेपन से भरी रही, क्योंकि मेरे आसपास कोई भी  IVF वाली कम्युनिटी नहीं थी।  IVF में आपको काफी शारीरिक समस्याओं से जूझना पड़ता है और अपना दर्द साझा करने के लिए आपके पास कोई भी नहीं होता है। इसलिए समाज पर ध्यान न दे,  IVF से भी मां बना जा सकता है।  IVF से भी मां की खूबसूरज जर्नी से गुजरा जा सकता है।  तो जो लोग इस समय  IVF की खूबसूरत जर्नी से गुजर रहे हैं, उनके लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं। हमारे शरीर में चमत्कार करने की शक्ति है और हमारा शरीर सहारा देता है।’’

ये भी पढ़ें: Jay Bhanushali और Mahhi Vij की बेटी Tara के नमाज पढ़ने पर मचा बवाल, लोगों ने तारा को किया ट्रोल तो मां माही विज ने दिया करारा जवाब

ताज़ा ख़बरें