दूसरी टूटी शादी पर छलका दलजीत कौर का दर्द, कहा- निखिल के हिसाब हमारी शादी नहीं हुई…

इससे पहले दलजीत कौर ने साल 2009 में मशहूर अभिनेता शालीन भनोट के साथ शादी रचाई थी, लेकिन बेटे के जन्म के बाद साल 2015 में यह दोनों एक दूसरे से दूर हो गए थे।

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस दलजीत कौर पिछले दिनों से अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में है। दलजीत कौर की दूसरी शादी निखिल पटेल के साथ हुई थी और यह शादी भी टूटने की कगार पर पहुंच गई है। इतना ही नहीं बल्कि पिछले दिनों एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी एक क्रिप्ट पोस्ट शेयर किया था जिसे देखने के बाद यह कयसा लगाए गए थे कि एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी ज्यादा दिनों के लिए नहीं चलेगी। अब इसी बीच पहली बार दलजीत कौर ने इस रिश्ते पर एक और ऐसा पोस्ट साझा कर दिया है जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल पैदा हो गई।

फिर एक्ट्रेस ने साझा किया पोस्ट
सबसे पहले हम आपको बता दे कि, दलजीत कौर और निखिल पटेल ने 10 मार्च 2023 को शादी रचाई थी। इस शादी में दोनों के ही खास दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। इसके बाद ऐक्ट्रेस अपने पति के साथ विदेशी शिफ्ट हो गई थी लेकिन सिर्फ एक साल के अंदर ही दलजीत कौर और निखिल पटेल का रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया। इन दोनों के रिश्ते के अनबन की खबर उस दौरान सामने आई जब दलजीत कौर ने अपने बायो से पति का सरनेम हटा दिया।

अब इसी बीच एक्ट्रेस ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, “मेरे कपड़े, मेरा चूड़ा, मेरा मंदिर, मेरा हर सामान वहीं है। मेरा घर वहीं है। मेरे बच्चे के कपड़े, किताबें और उम्मीद अपने पिता से…सब वहीं है। मेरा ससुराल।.. मेरे हाथों से बनाई हुए तस्वीर उस दीवार पर वहीं है। हर दीवान पर मेरी सारी वहीं है। पति कह रहे हैं कि वो मेरा घर नहीं.. कह रहे हैं कि शादी कभी हुई ही नहीं। क्या वो घर मेरा है। एसएन आपका क्या कहना है। क्या निखिल मेरे पति हैं? क्या हुई नहीं हमारी शादी आपके हिसाब से भी?” इस पोस्ट के बाद फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

इस एक्टर से हुई थी दलजीत की पहली शादी
बता दें, इससे पहले दलजीत कौर ने साल 2009 में मशहूर अभिनेता शालीन भनोट के साथ शादी रचाई थी, लेकिन बेटे के जन्म के बाद साल 2015 में यह दोनों एक दूसरे से दूर हो गए थे। इसके बाद ही उनकी जिंदगी में निखिल पटेल आए थे लेकिन निखिल के साथ भी उनका रिश्ता लंबा नहीं चल सका। खैर अभी तक निखिल की तरफ से इस पर कोई बयान सामने नहीं है।

ये भी पढ़ें: फिल्मों में फ्लॉप लेकिन TV पर हिट ये बच्ची, इस टॉप शो ने बचाया करियर, क्या आप पहचान पाए?

ताज़ा ख़बरें