Dalljiet Kaur ने अपने तीन पिताओं के बारे में बताई यह बात, बोलीं आप तीनों का मेरे जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा है

टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री दलजीत कौर ने अपने तीन पिताओं के बारे में बताया है।

Dalljiet Kaur on her three fathers: टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री दलजीत कौर जोकि अब दूसरी शादी करके काफी खुश है। दलजीत इन दिनों अपने दूसरे पति निखिल पटेल के साथ अपने जीवन का पूरा आनंद ले रही है। इसी बीच दलजीत ने अपने तीन पिताओं के बारे में बताया है। दलजीत ने बताया कि उनके तीन पिताओं ने उन्हें हमेशा जीवन में आए बुरे दौरसे बचाया है। 

दलजीत ने अपने पिता, ससुर और सुनील एस मीरपुरी (जिन्हें वे अपना पिता मानती हैं) इन तीनों का अपने जीवन में महत्व बताया है। दलजीत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, ‘’एक दिन देर से लेकिन जीवन में विशेष लोगों के लिए भावनाओं को लिखने में कभी देर नहीं होती! मेरे पिताजी से शुरू। मेरा सुपर हीरो… मेरा दिल… मेरा गर्व… डैडी आपने न केवल मेरा ख्याल रखा.. आपने जायडन को एक पोते से ज्यादा एक बेटे के रूप में पाला। अपनी उम्र में भी, आपने जायडन को सुरक्षित रखने के लिए उसके लिए इधर-उधर भाग-दौड़ की और उसे कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी। कल उन्हें जो पहला व्यक्ति याद आया वह आप थे और अब तक आप उनके पिता कैसे रहे हैं और अब आप एक दादा बनने के लिए वापस जा सकते हैं क्योंकि उनके पास अब एक पिता है।’’

आगे दलजीत ने अपने दूसरे पिता यानी कि ससुर के बारे में लिखा कि, ‘’फिर मेरे दूसरे पिता, मेरे ससुर आते हैं। कोई है जिसके साथ मैं सबसे ज्यादा हंसती हूं और अपने गहरे डर को साझा करना पसंद करती हूं। वह कोई है जिसने मुझे कसकर पकड़ लिया है जब मुझे लगा कि मैं गिरने वाली हूं और मुझे बताया “मैं ठीक यहां हूं” जैसा कि मेरे पिता ने कहा होगा। मैं अपने दो अमेजिंग डैडी की तरफ से मुस्कुराते हुए और स्वस्थ रहते हुए अब बहुत शक्तिशाली महसूस कर रही हूं।’’

अंत में दलजीत ने अपने तीसरे पिता के बारे में लिखा कि, ‘’फिर आते हैं मेरे तीसरे पापा जिनका न तो कोई ब्लड कनेक्शन है और न ही मैं उनके घर में शादीशुदा हूं… वो मेरे सोल डैड हैं। सुनील एस मीरपुरी आप मेरे जीवन में एक देवदूत रहे हैं। जब सालों पहले, सब कुछ बिखर रहा था और मैं और मेरे पिताजी, हम आपके घर में बैठे थे और जानते थे कि कहीं जाना नहीं है। आपने मेरे पापा के सामने मेरा हाथ पकड़ कर मुझसे कहा था, तुम्हारे अब दो पापा हो गए हैं। मैं तुम्हारे साथ रहूंगा, जबकि हम इस उम्र में तुम्हारे पिता को परेशान नहीं करेंगे। शायद ही कभी मुझे पता था कि आपका क्या मतलब था। आपने मेरा साथ कभी नहीं छोड़ा। तब से आपने मुझे थामे रखा है और हर कदम पर आपको अपने साथ पाकर मैं बहुत धन्य महसूस कर रही हूं।’’

ये भी पढ़ें: Vivek Dahiya ने Divyanka Tripathi से शादी करने से पहले रखी थी यह शर्त, बोले हम दोनों आज भी खूब लड़ाई होती है 

ताज़ा ख़बरें