Bigg Boss OTT: अक्षरा सिंह बिग बॉस के घर की पहली ‘बॉस लेडी’ और प्रतीक सहजपाल ‘बिग बॉस’ के पहले ‘बॉस मैन’ बने

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) में पहले ही दिन से प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) सभी घरवालों से पंगा लेते नजर आए। घर में शायद ही ऐसा कोई कंटेस्टेंट रहा हो, जिसके साथ उनका झगड़ा न हुआ हो। पढ़े पूरी खबर

Bigg Boss OTT Live: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में पहले ही दिन से प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) सभी घरवालों से पंगा लेते नजर आए। घर में शायद ही ऐसा कोई कंटेस्टेंट रहा हो, जिसके साथ उनका झगड़ा न हुआ हो। लेकिन हाल ही के एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर प्रतीक सहजपाल की वाहवाही हो रही है और साथ ही हर कोई उन्हें सपॉर्ट कर रहा है।

दरअसल हाल ही के एपिसोड में पॉप्युलर मैचमेकर सीमा तपारिया (Seema Taparia) की एंट्री हुई। सीमा तपारिया ने सभी घरवालों के कनेक्शन बनाए। उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी जोड़ियों में 1 से लेकर 6 नंबर पर खड़े होने के लिए कहा। प्रतीक सहजपाल और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) नंबर 1 पर जाकर खड़े हो गए।

इसी के साथ ही दूसरी तरफ राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने दूसरा नंबर लिया। वहीं इसके बाद करण नाथ (Karan Nath) और रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) तीसरे नंबर थे। बाकी बचे सभी लोग इस रैंकिंग से खुश नहीं थे और उन्होंने प्रतीक को समझाने की कोशिश भी की। लेकिन प्रतीक सहजपाल का मानना था कि नंबर 1 की रैंकिंग से घरवाले तो क्या बिग बॉस भी उन्हें नहीं हटा सकते।जिसके बाद कंटेस्टेंट्स के बीच काफी कहा सुनी हुई।

आपको बता दे लाख कोशिशों के बावजूद प्रतीक हटने के लिए तैयार नहीं हुए। जिसके बाद सीमा तपारिया ने अपना फैसला सुनाया। उन्होंने अक्षरा सिंह और प्रतीक सहपाल को ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Biggboss OTT) का कनेक्शन नंबर 1 घोषित किया। इस तरह अक्षरा सिंह (Akshara Singh Songs) बिग बॉस के घर की पहली ‘बॉस लेडी’ और प्रतीक सहजपाल ‘बिग बॉस’ के पहले ‘बॉस मैन’ बन गए।

बिग बॉस ने भी नंबर 1 कनेक्शन की अनाउंसमेंट करते हुए उन्हें बधाई दी। इससे अन्य घरवाले नाखुश थे। इस टास्क में प्रतीक के जीतने पर भले ही घरवालों को खुशी न हुई हो, लेकिन सोशल मीडिया पर प्रतीक स्टार बने हुए हैं। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

ये भी पढ़े: Mouni Roy ने बिकिनी में फ्लॉन्ट की अपनी सेक्सी सी टोंड बॉडी, देखे पूरी VIDEO

Latest Posts

ये भी पढ़ें