Bigg Boss OTT: प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन के रोमांटिक मिजाज से झूम उठेगा आपका दिल

हाल ही में नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने मिलिंद गाबा के साथ अपने कनेक्शन को तोड़कर एक चौंकाने वाला निर्णय लिया है। नेहा ने अपने नए पार्टनर प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है।

Bigg Boss OTT Latest Updates: टीवी का बहुचर्चित रियलिटी शो बिगबॉस लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। हलाकि इस बार दो हफ्ते पहले शुरू हुआ ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) का ये सफर अब दर्शकों के लिए और दिलचस्प होता जा रहा है। शो में हाल ही में नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने मिलिंद गाबा के साथ अपने कनेक्शन को तोड़कर एक चौंकाने वाला निर्णय लिया है। नेहा ने अपने नए पार्टनर प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। शो में पहले देखा गया था कि नेहा बार-बार दिल टूटने की वजह से काफी निराश थीं। उन्होंने सबके सामने अपने दिल का हाल भी बयां किया था।

नेहा भसीन (Neha Bhasin New Partner) ने हाल ही में घर में दिए गए टास्क के दौरान यह फैसला लिया, जिसमें कंटेस्टेंट्स को अपना कनेक्शन बदलने का मौका दिया गया था। नेहा के इस फैसले से प्रतीक काफी खुश नजर आ रहे हैं, जबकि मिलिंद गाबा (Millind Gaba) का दिल टूट गया क्योंकि उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि नेहा उनके साथ कुछ ऐसा भी कर सकती हैं। दूसरी ओर प्रतीक की एक्स-पार्टनर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की भी आंखें नम हो गई जब उन्होंने नेहा को चुना।

नेहा भसीन (Neha Bhasin Photos)-प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal Photos) की नई जोड़ी बनने के बाद ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) हाउस के अंदर नया रोमांस देखने को मिल रहा है। दोनों के बीच नया प्यार पनपते हुए दिखाई दे रहा है। दोनों को अक्सर मस्ती भरे अंदाज में झगड़ते हुए भी देखा गया है। नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल हमेशा से एक-दूसरे का साथ देते नजर आए। अब तो घरवालों को भी इनके रिश्ते को लेकर शक होने लगा है। कुछ घरवाले इसे सही बता रहे तो कुछ को अभी भी इसपर यकीन नहीं हो रहा है।

इस दौरान प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) ने नेहा को चिढ़ाते हुए कहा, “आखिरकार घूम-फिर के तुम मेरे सामने खड़ी हो, मेरी आँखों में देख रही हो, प्यार में पड़ रही हो,” यह कहने के बाद ही प्रतीक जोर-जोर से हंसने लगे। जिसपर नेहा हंसते हुए कहा, ‘यह एक तरफा प्यार है। वह मुझसे प्यार करता है, मैं नहीं करती हूं.’ दोनों के बीच पनपते इस प्यार का क्या अंजाम होता है ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा, लेकिन अभी के लिए ये दोनों एक दूसरे की कंपनी खूब एंजॉय कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: अपकमिंग थ्रिलर ‘A Thursday’ में Neha Dhupia निभा रही हैं एक प्रेग्नन्ट कॉप की भूमिका, देखिए उनके किरदार की एक झलक

Latest Posts

ये भी पढ़ें