Shweta Tiwari Life Controversy: टेलीविजन जगत की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अक्सर ही किसी न किसी वजहों से चर्चाओं में रहती है। हाल ही में अपने वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान भोपाल पहुंची श्वेता ने कुछ ऐसा विवादित बयान दे दिया जिसके बाद से वे विवादों में घिर गई है। उनके द्वारा दिए गए बयान से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है की श्वेता तिवारी का नाम किसी विवाद से जुड़ा हो। इससे पहले भी श्वेता कई बार अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रही है।
श्वेता तिवारी दो बार शादी के बंधन में बंध चुकी है लेकिन उनकी दोनों ही शादियाँ नाकाम रही है। श्वेता ने पहली शादी राजा चौधरी (Raja Chaudhary) के साथ की थी, तब टीवी की ये मोस्ट फेमस जोड़ी थी। दोनों ने नच बलिए में पार्टिसिपेट भी किया था। 1998 में उनकी शादी हुई थी और 2007 में तलाक हो गया।
श्वेता ने राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। राजा ने कई बार श्वेता के सेट पर जाकर हंगामा भी किया था। इस शादी से उनकी एक बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) है। राजा चौधरी से शादी टूटने के बाद श्वेता को फिर प्यार हुआ अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) से दोनों ने 2013 में शादी की। सब कुछ अच्छा चल रहा था। फिर अचानक श्वेता तिवारी और अभिनव की शादी में तनाव आने लगा।
दोनों का एक बेटा हुआ रेयांश। बेटे को लेकर श्वेता और अभिनव में खींचतान होने लगी। श्वेता और अभिनव ने रेयांश की कस्टडी को लेकर एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए है। श्वेता ने अभिनव पर बेटी पलक से बुरा वर्ताव करने का भी आरोप लगाया था। अभिनव ने श्वेता पर उनके बेटे रेयांश को उनसे छीनने और उनसे ना मिलने देने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़े: Bigg Boss 15: शहनाज ने ताजा की सिद्धार्थ शुक्ला की यादें, सलमान हुए इमोशनल