Bigg Boss 16 House Tour: सलमान खान (Salman Khan) का टीवी रियलिटी शो बिगबॉस (Bigg Boss 16) का नया सीजन बिगबॉस 16 आज यानी 1 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर रात 9.30 बजे प्रसारित होगा। बिगबॉस सीजन 16 का घर सर्कस थीम है। बिगबॉस 16 का ये घर उमंग कुमार द्वारा डिज़ाइन किया गया है। बता दे, उमंग कुमार द्वारा डिजाइन किए गए सर्कस थीम वाले घर में तेरह हस्तियां 105 दिनों के लिए बंद होने के लिए तैयार हैं। इस शो का दर्शको के बीच बहुत ही भंयर क्रेज हैं। इस नए सीजन के लिए भी दर्शक काफी एक्ससिटेड थे। इस सीजन के कंटेस्टेंट से लेकर घर का थीम तक जानने के लिए लोगों में काफी बेचैनी देखने को मिली। तो चलिए दोस्तों अब आपका इंतज़ार खत्म करते है और आपको बिगबॉस सीजन 16 के शानदार घर की एक सैर कराते हैं।
आपको बता दे, सलमान खान (Salman Khan Bigg Boss) के शो ने अपनी थीम ‘गेम बदलेगा क्योंकि बिग बॉस खुद खेलेगा’ के साथ दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ा दिया है। यह देखते हुए कि शो का थीम सर्कस है, उमंग कुमार ने इस बात को ध्यान में रखते हुए बिगबॉस हाउस को कुछ अनोखे अंदाज में रेडी किया है। बिग बॉस के इतिहास में पहली बार– घर में चार बेडरूम होंगे। एक सर्कस जैसा एक्सपीरियंस दिलाने के लिए घर को मिरर, जेल और खूब सारी लाइट से सजाया गया है।
बिगबॉस 16 के घर की सुरुवात एक जोकर के चेहरे से होती है जो आपको प्रवेश द्वार पर देखने को मिलेगा। इस बार घर में आपको डाइनिंग टेबल भी कुछ अलग ही दिखाई देगा, इसी के साथ ही एक ‘मौत का कुवा’ के रूप में डिजाइन की गई जेल और एक पर्सनल जकूज़ी के साथ शानदार कैप्टेन रूम भी बनाया गया है। वेल दोस्तों, बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट के लिए इस बार भी घर बहुत ही खूबसूरत बनाया गया है। इसके अलावा बिगबॉस हाउस में बहुत ही स्टाइलिश किचन भी है और सिटींग एरिया में कुछ जानवर वाले खिलौने से उस जगह को सजाया गया है। इसी के साथ ही प्रीमियर एपिसोड के दो दिन तक चलने की उम्मीद है। कुछ कंटेस्टेंट का इंट्रोडक्शन शनिवार को होगा, जबकि अन्य कंटेस्टेंट रविवार के एपिसोड के दौरान घर में प्रवेश करते दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16 में Karan Kundrra और Tejasswi की होगी एंट्री, शो में आकर पलटेंगे पूरा गेम