बिना शादी के मां बनी ‘बालिका वधु’ फेम Avika Gor? खुद एक्ट्रेस ने साझा की सच्चाई, फैंस को भी नहीं हुआ यकीन!

अविका गौर ने कई टीवी शोज में काम करने के अलावा साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। वही उनके फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है।

टीवी के सबसे मशहूर धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में आनंदी के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस अविका गौर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अविका गौर एक ऐसी एक्ट्रेस रही है जिन्होंने बहुत ही छोटी सी उम्र में इंडस्ट्री में नाम कमा लिया और एक्टिंग की क्वीन बन गई। बड़े होने के बाद उन्हें ‘ससुराल सिमर का’ में देखा गया और इसी बीच खबर सामने आई कि, अविका गौर बिना शादी किए ही एक बच्चे की मां बन गई है। इसके बाद टीवी इंडस्ट्री से लेकर हर तरफ तहलका मच गया। अब इस पर पहली बार एक्ट्रेस ने सच्चाई बताई। तो चलिए जानते हैं अभिनेत्री ने क्या कहा?

खुद से 18 साल बड़े एक्टर संग रहे रिश्ते
अविका गौर ने बालिका वधू में काम करने के बाद टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था। दरअसल, इन दिनों वह बहुत छोटी थी और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती थी। इसकी वजह से उन्होंने ब्रेक लेना ही ठीक समझा। इसके बाद एक्ट्रेस की पढ़ाई पूरी हो गई और फिर उन्होंने पॉपुलर टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ से कमबैक किया। इस शो में भी अविका को बहुत पसंद किया गया। इसी शो में अविका खुद से 18 साल बड़े एक्टर मनीष रायसिंघ के साथ काम कर रही थी और कहा जाता है कि इसी एक्टर को वह डेट भी करने लगी थी।

मनीष और अविका को अक्सर एक दूसरे के साथ देखा जाता था और उनके खूबसूरत तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल होती थी।इसी बीच दोनों को लेकर यह खबर भी सामने आ गई कि, अविका और मनीष का एक बच्चा भी है और एक्ट्रेस ने शादी से पहले ही बच्चों को जन्म दे दिया। इस तरह की अफवाह फैलने के बाद एक्ट्रेस को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।हालांकि उन्होंने अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी तो हर कोई हैरान रह गया था। दरअसल अविका को लेकर इस तरह किया अफवाह फैलाई गई थी जिससे उनके करियर पर भी काफी असर पड़ा।

एक्ट्रेस का छलका दर्द
एक्ट्रेस ने खुद अपने बयान में कहा था कि, “जब हमारे अफेयर की खबरें उड़ी तो हम शॉक्ड थे। मुझे और मनीष को लगा कि हम कुछ ऐसा दिखा रहे होंगे जिससे ये सारी बातें बन रही हैं। इसलिए हमने सेट पर बात करना बंद कर दिया और जब हमने दूरी बना ली तब भी इन बातों पर फुल स्टॉप नहीं लगा। इसके बाद हमने फैसला किया कि हम बात करें या ना करें लेकिन हमारे बारे में गॉसिप लिखी जाएगी।

आगे एक्ट्रेस ने कहा कि, “मुझे लेकर ऐसा लिखा गया कि मेरा एक बच्चा है। ऐसी बातें लिखने से पहले लोग कुछ सोचते ही नहीं हैं। हमारे पेरेंट्स भी इन अफवाहों पर हंसते थे। एक दिन हमारे शो के सेट पर मेरे पापा आए और उन्होंने मनीष को कहा कि अविका को ड्रॉप कर देना और उस दिन हमें एहसास हुआ कि हमारे पेरेंट्स को इन खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता।”

बता दे अविका गौर ने कई टीवी शोज में काम करने के अलावा साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। वही उनके फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरत तस्वीर वायरल होती रहती है।

ये भी पढ़ें: आपको याद है TV की ‘जोधा’? 7 हजार लड़कियों में से चुनी थीं परिधि, ‘मधुबाला’ का भी मिल चुका है टैग!

ताज़ा ख़बरें