Asit Modi On Air Off Of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी के पॉपुलर टीवी सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जोकि पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए आ रहा है। लेकिन जब से इस शो से दयाबेन गई हैं, तब से इस शो का चार्म खो गया है। हाल ही में इस शो के एक एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया था कि दयाबेन (दिशा वकानी) वापसी करने वाली हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद से ही ट्विटर पर फैंस ने इस शो के बॉयकॉट करने की मांग शुरू कर दी थी। बॉयकॉट की मांग के बाद ऐसी खबरें आईं थी कि यह शो अब बंद होने वाला है। हालांकि, शो के बंद होने वाली खबरों पर खुद इश शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने प्रतिक्रिया दी है।
असित मोदी ने शो के बंद होने वाली खबरों को बेबुनियाद बताया है। टेली चक्कर के अनुसार असित ने कहा कि,’’ उनका काम है दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करना है और वे कभी भी अपने दर्शकों से झूठ नहीं बोलेंगे। कुछ कारणों के चलते वे दयाबेन के किरदार को शो में वापस नहीं ला पा रहे हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि शो में दयाबेन का किरदार होगा ही नहीं, दयाबेन के लिए खुद दिशा वकानी या फिर उनकी जगह और कोई तो आयेगा और समय बताया गया। लेकिन दर्शकों से यह वादा है कि दयाबेन की वापसी होगी और तारक मेहता का उल्टा चशमा अभी बंद नहीं होने वाला है।’’
असित ने यह भी कहा कि एक कॉमेडी शो को लगातार 15 सालों तक बिना लीप के चलाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। बता दें कि दिशा वकानी जोकि इस शो में दयाबेन का किरदार निभाती थी, उन्होंने इस शो को साल 2017 में छोड़ दिया था। दिशा ने कुछ निजी कारणों के चलते शो को छोड़ा था, इस दौरान असित मोदी ने कहा था कि दिशा वकानी अभी अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त है और वे जल्द ही इस शो में वापसी करेंगी। लेकिन दिशा वकानी ने अभी तक शो में वापसी नहीं की है।
ये भी पढ़ें: फैंस के लिए बुरी खबर CID के एक्टर Dinesh Phadnis का इस कारण से हुआ निधन