OTT: ‘दो और दो प्यार’ से ‘लव की अरेंज मैरिज तक’, दोगुना होगा वीकेंड का मजा जब घर बैठे देखेंगे ये शानदार फ़िल्में

'लव की अरेंज मैरिज' को आप जी5 पर आसानी से देख सकते हैं. फिल्म अवनीत कौर, सनी सिंह, अन्नू कपूर और सुप्रिया पाठक जैसे कलाकार नजर आएंगे।

यह हफ्ता आपका और भी रोमांचक होने वाला है क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई है जो बेहतरीन कहानियों के साथ आई है। यदि आप वीकेंड पर दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती करना चाहते हैं तो घर बैठे इन फिल्मों का मजा ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों के बारे में…

दो और दो प्यार
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है फिल्म ‘दो और दो प्यार’ का। बता दे यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। वैसे यह फिल्म कुछ महीने पहले थिएटर में आई थी लेकिन कोई खास कमाल नहीं कर पाई। अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी और इलियाना डिक्रूज जैसे कलाकार नजर आएंगे।

द फॉल गाय
दूसरे नंबर पर है एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘द फॉल गाय’। यह एक ऐसे शख्स पर आधारित है जो एक्सीडेंट के बाद अपना स्टंटमैन होने का सक्सेसफुल करियर छोड़ देता है हालांकि बाद में यह वापसी करता है और कहानी अंत में एक नया मोड़ लेती है इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

लव की अरेंज मैरिज
इसके अलावा तीसरा नाम है फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ इस फिल्म को आप जी5 पर आसानी से देख सकते हैं। बता दे इसमें अवनीत कौर, सनी सिंह, अन्नू कपूर और सुप्रिया पाठक जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है जो आपके वीकेंड को काफी रोमांचक बनाने वाली है।

गांठ
चौथा नाम है वेब सीरीज ‘गांठ’ का। बता दे यह वेब सीरीज आपको जिओ सिनेमा पर आसानी से मिल जाएगी। इस वेब सीरीज में दिल्ली में हुए कुछ सुसाइड केस पर आधारित है जिसमें ऑफिसर गदर सिंह की कहानी दिखाई जाती है।

प्रीज्यूम्ड इनोसेंट
अंत में बात करते हैं एप्पल टीवी पर रिलीज हुई ‘प्रीज्यूम्ड इनोसेंट’ के बारे में। ये एक लीगल थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी सस्पेन्सिव है। दोस्तों और परिवार के बीच बैठकर आप इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: किताबों पर आधारित इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड, दर्शकों ने दिया खूब प्यार, घर बैठे OTT पर जरुर देखिए!

ताज़ा ख़बरें