नेटफ्लिक्स को भी भारतीय सेंसरशिप बोर्ड के सामने घुटने टेकने पड़े, अब नेटफ्लिक्स पर नहीं देखने को मिलेंगी ये चीजें

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी अब भारतीय सेंसरशिप बोर्ड का दबाव देखने को मिल रहा है।

Netflix Now Under Indian Censorship Board: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आगमन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक अलग लेवल का बूस्ट मिला है। ओटीटी पर कंटेंट को खूब आजादी भी मिली है, लेकिन अब भारतीय सेंसर बोर्ड ने ओटीटी प्लटेफॉर्म्स के कंटेंट पर भी नकेल कसना शुरू कर दी है। इसी बीच ओटीटी प्लटेफॉर्म नेटफ्लिक्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि अब नेटफ्लिक्स को भी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के दायरे में रहकर अपने कंटेंट को स्ट्रीम करना पड़ रा है। 

द हिंदू के अनुसार नेटफ्लिक्स ने दुनिया भर में भारतीय फिल्मों के बिना सेंसर वाले वर्जन की स्ट्रीमिंग पूरी तरह से बंद कर दी है।अनुभव सिन्हा की भेड़, लोकेश कनगराज की लियो और अमित राय की ओएमजी 2 उन फिल्मों में से थीं, जिन्हें नेटफ्लिक्स ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के दायरे में रहकर ही स्ट्रीम किया है। नेटफ्लिक्स के इस अप्रोच से साफ-साफ पता चलता है कि अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के नियमों के हिसाब से अपने कंटेंट को स्ट्रीम करना होगा। 

हालांकि,  नेटफ्लिक्स ने अपनी स्ट्रीमिंग पॉलिसी में लाए बदलावों पर कुछ भी कमेंट नहीं किया है। नेटफ्लिक्स ने द हिंदू को बताते हुए कहा कि, “हमारे पास भारतीय मूल फिल्मों और टीवी शो की एक बड़ा कलेक्शन है, जो क्रिएटिव रहने की आजादी के लिए हमारे लंबे समय से चले आ रहे सपोर्ट को दर्शाता है।’’

बहरहाल अब इससे पता चलता है कि नेटफ्लिक्स को अब भारतीय कंटेंट को सेंसरशिप के हिसाब से ही स्ट्रीम करना होगा। इससे साफ जाहिर होता है कि अब दर्शक फिल्मों के हार्डकोर इंटीमेट सीन्स को एक्सटेंडेड वर्जन भी नहीं देख सकेंगे। इन चीजों के अलावा भारतीय कंटेंट में प्रयोग होने वाली अभ्रद भाषा का भी उपयोग अब शायद कम हो जाए। वैसे नेटफ्लिक्स का भारत में अच्छा मार्केट है, तो अब नेटफ्लिक्स को भी भारत में अपनी मार्केट की निरंतरता बनाए रखने के लिए कुछ और बढ़िया स्ट्रेटजी को अपनाना होगा, ताकि भारत में नेटफ्लिक्स अपनी ऑडियंस न खोए पाए। 

ये भी पढ़ें: दाउद इब्राहिम को जहर दिए जाने पर बने खुशी वाले मीम्स, ऋषि कपूर समेत बॉलीवुड के इन एक्टर्स के इस आंतकवादी से थे संबंध

ताज़ा ख़बरें