Mukesh Khanna ने कहा OTT हमारे देश के युवाओं को बिगाड़ रहा है, बोले एक लड़की रील पर ठुमका लगा दे तो लाखों व्यूज आ जाते हैं 

मुकेश खन्ना ने बढ़ती अश्लीलता को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म को लताड़ा है, अभिनेता का मानना है कि ओटीटी देश के युवाओं को भ्रमित कर रहा है।

Mukesh Khanna OTT is spoiling the youth of our country: अभिनेता मुकेश खन्ना जोकि अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर खबरों में बने रहते है। मुकेश सामाजिक और फिल्मी मुद्दों पर अपने विचार खुलकर रखते हैं। इसी बीच मुकेश खन्ना ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को काफी खरी-खोटी सुनाई है। मुकेश का मानना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स देश के युवाओं का पतन कर रहे हैं। 

मुकेश ने हाल ही में टीवी-9 को दिए एक इंटरव्यू में ओटीटी पर विचार रखते हुए कहा कि, ‘’ओटीटी हमारे देश के युवाओं को बिगाड़ रहा है। मैंने हाल ही में एक वीडियो देखी जिसमें एक लड़की ठुमके लगा रही है और उसे 69 लाख व्यूज मिले हैं। तो लोग तो देखेंगे ही, अगर आप उन्हें पो*र्न दिखाओगे तो वो भी देखेंगे। ओटीटी पर कुछ भी दिखा रहे हो, क्या यह आपकी एक मोरल ड्यूटी नहीं है कि आप ऐसे चीजें दिखा रहे हो। आपके बच्चे भी ऐसी ही चीजें देखेंगे और बिगड़ेंगे।’’

आगे मुकेश ने ओटीटी पर सेंसरशिप पर अपने विचार रखते हुए कहा कि, ‘’ओटीटी के गलत परिणामों के चलते हमारे देश में एक ऐसी संस्था होनी चाहिए, जो ओटीटी पर नकेल कसे। इस संस्था को हमारे युवा पीढ़ी की चिंता होनी चाहिए। हमारा देश सबसे युवा देश है, लेकिन इसका भविष्य कमजोर दिख रहा है। क्योंकि जहां पर हमे योगा सीखना चाहिए, वहां पर हम  पो*र्न सीखा रहे हैं। आपको जहां पर अच्छी चीजें दिखाना चाहिए, वहां पर आप बुरी-बुरी बातें दिखा रहे हो। जो बच्चे मोबाइल व्यस्त हो जाते हैं और अपने परिवार वालो के साथ वक्त नहीं बिताते है, तो ऐसी बेकार चीज रोकने आवश्यकता है।’’ 

अंत में मुकेश ने कहा कि, ‘’जो युवा 69 लाख व्यूज के लिए ठुमका लगता है, वो किसी हद तक जा सकता है। ऐसी वाहियात चीजों को रोका जाना चाहिए। प्रगति का मतलब यह नहीं कि हम अपनी संस्कृति भूल जाए। आप कितने भी प्रगतिशील हो जाए, लेकिन अगर संस्कृति नहीं है तो पतन तय है। इसीलिए इन गलत चीजों को रोका जाना चाहिए।’’

ये भी पढ़ें: Aamir Khan से पहले Abhishek Bachchan को ऑफर हुई थी Lagaan, अभिषेक बोले बढ़िया रहा मैंने यह फिल्म नहीं की

ताज़ा ख़बरें