Mahesh Bhatt praised Elvish Yadav: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली निर्देशक महेश भट्ट जोकि अक्सर अपने विवादित बयानों के लेकर खबरों में बने रहते हैं। इसी बीच उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट एल्विश यादव के बारे में एक बड़ी बात बोली दी हैं। महेश भट्ट ने एल्विश को सबसे बेहतर कंटेस्टेंट बताया है। हाल ही में महेश भट्ट बिग बॉस के घर में गए, जहां पर उन्होंने अपनी बेटी पूजा भट्ट समेत अन्य कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की और सभी पर अपने विचार रखे, लेकिन एल्विश को लेकर महेश का एक अलग ही लगाव दिखा।
महेश भट्ट ने एल्विश से मुलाकात और उन्हें गले भी लगाया। महेश ने एल्विश से कहा कि, ‘दिल रोया मेरा जब तू रोया। जब आदमी बिलख बिलख के इजहार करता है न तब कुछ जागता है उसके अंदर, कुछ जागा है तेरे अंदर।’’
महेश ने अपने जीवन से जुड़ी एक बात बताते हुए एल्विश से कहा कि, ‘’मैं शराब पीकर गिर गया था सड़क पर, कामयाब था, मैं बहुत शराब पीता था। अगली दिन पता लगा जुहू सड़क पर पड़ा था उस दिन खुद से कहा कि तू खुद को मानते रह बड़ा फिल्ममेकर, तू शराबी हो गया है। इसके बाद घर गया तो मेरी बेटी शाहीन मेरे पास आने पर मुंह फेर दिया उसे उल्टी आने लगी, उसके बाद एल्विश मैंने एक बूंद शराब नहीं पी 36 सालों में। वो एक क्रांति का क्षण था, जब क्रांति घटती है न तो अपने फॉल से गिरती है। जब आदमी गिरता है और वो अपने आप को उस लम्हे में देख ले, तो उसमें वो अजीब सा निखार आता है, जो मुझे तुम्हारे चेहरे पर नजर उस दिन नजर आया। हिम्मत चाहिए, जिंदा लम्हा था वो। हिम्मत वाले बच्चे हो।’’
Top director producer of bollywood praises Elvish Yadav in bigboss#elvishyadav #elvish #elvisharmy #elvishistheboss #elvishbbwinner #systummmmm❤️? #bigboss #biggboss #jiocinema #maheshbhatt #poojabhatt #salmankhan #ahir #ahirwal #haryana #mumbai #gurgaon #gurugram #yadav pic.twitter.com/el7RXe7zty
— Rao'z of india™ (@raoz_of_india) August 1, 2023
इसके बाद महेश एल्विश से गले मिले और गले मिलते वक्त बोला-’’बहुत लंबा है तू।’’ इसपर जवाब देते हुए एल्विश ने कहा-’’मैं नीचे हो जाता हूं।’’ जिसपर महेश भट्ट ने कहा- ‘’नहीं, नहीं कभी नीचे नहीं होना।’’ इसके अलावा महेश भट्ट ने दूसरे कंटेस्टेंट्स पर भी अपने विचार साझा किए।
ये भी पढ़ें: Harshvardhan Rane ने Sanam Teri Kasam के Sequel पर दिया बड़ा अपडेट, बताया फिल्म का पहला पार्ट क्यों नहीं चला?