OTT: सिनेमाघरों के बाद कब और कहां रिलीज होगी Kalki 2898 AD? इस प्लेटफॉर्म ने ख़रीदे फिल्म के राइट्स!

यदि आप फिल्म को सिनेमाघर में देखना चाहते हैं तो आज यानी की 27 जून को यह फिल्म रिलीज होने वाली है और आप सिनेमाघर में भी इसका आनंद उठा सकते हैं।

‘बाहुबली’ फिल्म के माध्यम से एक्टिंग की दुनिया में तहलका मचा देने वाले मशहूर अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर सुर्खियों में है। बता दे यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस के बीच गजब का ही क्रेज देखने को मिल रहा है। लेकिन इन सब के बीच में यह भी चर्चा हो रही है कि आखिर सिनेमाघरों के बाद फिल्म ओटीटी पर कब और कहां दस्तक देने वाली है? तो चलिए हम आपको यह जानकारी देते हैं..

फैंस के बीच कल्कि का बड़ा क्रेज
दीपिका पादुकोण, प्रभास और अमिताभ बच्चन की यह फिल्म 27 जून को दुनिया भर में रिलीज हो रही है। फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होगी जिसमें हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम शामिल है। बता दे फिल्म को लेकर काफी बज देखने को मिल रहा है। हर कोई प्रभास की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा था, ऐसे में फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। इन सब के बीच में फिल्म को लेकर फैंस यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर यह फिल्म हिंदी में ओटीटी पर कब रिलीज होने वाली है?

कब ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म?
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ‘कल्कि 2898 एडी’ हिंदी में ओटीटी राइट स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। कहा जा रहा है कि 175 करोड़ में इनकी डील हुई है। रिपोर्ट की माने तो रिलीज होने के लगभग 2 महीने बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है। यानी की साफ शब्दों में कहा जाए तो अगस्त के अंत में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे सकती है। हालांकि अभी तक नेटफ्लिक्स या किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है।

फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। यदि आप फिल्म को सिनेमाघर में देखना चाहते हैं तो आज यानी की 27 जून को यह फिल्म रिलीज होने वाली है और आप सिनेमाघरों में इसका आनंद उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: OTT: कौन है ‘वड़ा पाव गर्ल’ जिन्हे ‘बिग बॉस-3’ में मिली एंट्री? विवादों से रहा नाता, ऐसे शुरु हुआ था चंद्रिका का करियर!

ताज़ा ख़बरें