रिलीज हुई Aamir Khan के बेटे Junaid Khan की विवादित फिल्म ‘महाराज’, इस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें

यह फिल्म मल्होत्रा पी सिद्धार्थ के निर्देशन में बनी है जिसमें जुनैद खान और जयदीप अहलावत मुख्य किरदार में है। इसके अलावा फिल्म में शरवरी वाघ, शालिनी पांडे जैसे कलाकार नजर आएंगे।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने आखिरकार बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम रख लिया है। दरअसल, उनकी डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ लंबे समय से विवादों में अटकी हुई थी। यही वजह थी कि इसकी रिलीज डेट नहीं मिल पा रही थी लेकिन अब खबर सामने आई है कि महाराज को रिलीज डेट मिल चुकी है और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज भी कर दी गई है। तो चलिए जानते हैं आप इस फिल्म को कौन से प्लेटफार्म पर देख सकते हैं?

कब रिलीज हुई फिल्म?
सबसे पहले तो हम आपको यह बता दे कि आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्त के बेटे जुनैद खान बाकी स्टार किड्स की तरह इंडस्ट्री में कदम रखने को तैयार है। उनकी पहली फिल्म महाराज है लेकिन रिलीज से पहले ही यह विवाद का कारण बन गई थी। रिपोर्ट की माने तो यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन यह विवादों का हिस्सा बन गई जिसकी वजह से इसके रिलीज पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन फिल्म अब 21 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है।

अब इस फिल्म को आप घर बैठे ही देख सकते हैं। बता दे खुद नेटफ्लिक्स ने इसकी घोषणा की है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर महाराज का एक पोस्ट भी साझा किया, साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “महाराज अब स्ट्रीम कर रही है।”

क्यों उठा था फिल्म को लेकर विवाद?
बता दे यह फिल्म मल्होत्रा पी. सिद्धार्थ के निर्देशन में बनी है जिसमें जुनैद खान और जयदीप अहलावत मुख्य किरदार में है। इसके अलावा फिल्म में शरवरी वाघ, शालिनी पांडे जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद लोगों ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था जिसकी वजह से गुजरात हाई कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दर्ज की गई थी। हालांकि बाद में इसके सारे विवाद हटा दिए गए और फिल्म को रिलीज कर दिया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर आमिर खान के बेटे जुनैद खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में कितनी लंबी पारी खेलते हैं।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड-साउथ की फिल्में देख-देखकर ऊब गया मन, तो आज ही OTT पर देख डालिए ये शानदार भोजपुरी फ़िल्में!

ताज़ा ख़बरें