दर्शकों पर चला Huma Qureshi की Maharani 2 का जादू, ट्वीट कर एक्ट्रेस की जमकर हुई तारीफ

Maharani 2 Twitter Review : हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी 2 का दर्शकों को बड़े ही बेसब्री से इंतजार था। अब फाइनली इस वेब सीरीज ने दे दिया है दस्तक। इस सीरीज को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा हैं, पढ़ें पूरी खबर।

Maharani 2 Twitter Review : बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) पिछले काफी दिनों से अपने अपकमिंग वेब सीरीज महारानी 2 (Maharani 2) को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। अब उनकी वेब सीरीज महारानी 2 ने ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर दस्तक दे दिया हैं। आपको बता दे कि इस मशहूर वेब सीरीज में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के अलावा सोहम शाह, अमित सियाल, इनामुलहक, विनीत कुमार, मोहम्मद आशिक हुसैन, कनी कुसरुति और तनु विद्यार्थी भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। 

बता दे कि हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी 2 (Maharani 2) को 25 अगस्त को सोनी लिव पर स्ट्रीम कर दिया गया है। अब इस वेब सीरीज को देख चुकी ऑडियंस ट्विटर पर इसको लेकर जमकर अपना रिएक्शन दे रही हैं। इस वेब सीरीज के पहले सीजन में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का मुख्यमंत्री बनने का सफर दिखाया था और अब इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन में एक्ट्रेस का मुख्यमंत्री बनने के बाद के सफर को बखूबी दिखाया गया हैं। वही इस सीरीज में हुमा के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके करियर और पर्सनल लाइफ में आने वाले प्रोब्लेम्स, प्रदेश की कानून व्यवस्था, खुद के विरुद्ध रचे जा रहे षड्यंत्रों से लोहा लेती हुई दर्शकों का दिल जीतती हुई नजर आ रही हैं। इसमें वह कहती हैं कि बिहार की जनता, नेता और असफर देख लें कि गुंडा का हम का करते हैं। ये नया बिहार है, रानी भारती का बिहार है।

आपको बता दे कि महारानी 2 (Maharani 2) वेब सीरीज के इस कहानी में बिहार की मुख्यमंत्री रानी भारती (हुमा कुरैशी) को अपने पति से दुश्मन बने भीमा भारती (सोहम शाह) और नवीन कुमार (अमित सियाल) के छक्के छुड़ाती हुई दिखाई दे रही हैं। बता दे कि इस वेब सीरीज में हुमा के अंदाज को ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं। उनकी और उनके एक्टिंग की लोग जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘तुम्बाड, तलवार और महारानी 1 के बाद सोहम शाह ने अपनी शानदार एक्टिंग से सबको पीछे छोड़ दिया। भीमा भारती के रूप में आप बस कमाल हैं।’ तो वही दूसरे ने ट्वीट कर लिखा , ‘राजनीति में अपने पैसों से घर और गाड़ी खरीदनी पड़े तो अपने आप को परम हुतिया समझना चाहिए!’

ये भी पढ़ें : Sonali Phogat से लेकर Sidharth Shukla तक Bigg Boss के इन कंटेस्टेंट्स ने दुनिया को कहा अलविदा

Latest Posts

ये भी पढ़ें