Four More Shots Please 3 Release Date : अमेज़न प्राइम की मशहूर वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज भारत की सबसे सक्सेसफुल वेब सीरीज मानी जाती है। इस वेब सीरीज के दो सीजन अब तक आ चुके हैं। वही अब फोर मोर शॉट्स प्लीज 3 (Four More Shots Please 3) का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, मानवी गागरू और बानी जे से सजी यह वेब सीरीज का तीसरा सीजन 21 अक्टूबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
फोर मोर शॉट्स प्लीज के पहले 2 सीजन दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुए और तब से दर्शक इसके तीसरे सीजन का बड़े बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 3 (Four More Shots Please 3) 21 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, मानवी गागरू और बानी जे अहम किरदार निभाते हुए दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे। इसके अलावा इस वेब सीरीज में प्रतिक बब्बर, लीसा रे, नील भूपलम, राजीव सिद्धार्थ, अमृता पुरी, सिमोन सिंह और समीर कोचर एक बार फिर से अपने अपने किरदार में नजर आएंगे। इस बार फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 3 के वेब सीरीज में नए चेहरे भी नजर आएंगे, जिनमें जिम सरभ, रोहन मेहरा, शिल्पा शुक्ला और सुशांत सिंह दिखाई देंगे।
फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 3 (Four More Shots Please 3) के प्लॉट को लेकर अभी जानकारी ज्यादा सामने नहीं आई है। मगर इस वेब सीरीज की कहानी ऐसी चार सहेलियों के इर्द-गिर्द घूमती है जिन्हें बंदिशे पसंद नहीं है। वह अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती है और हर बुरे वक्त में एक दूसरे का भरपूर साथ देती है।
यह भी पढ़ें : Urvashi Rautela से लेकर Anushka Sharma तक बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने क्रिकेटर्स संग चलाया चक्कर, तकरार ने खूब बटोरी सुर्खियां