Vihaan Samat Interview : नेटफ्लिक्स को मशहूर वेबसाइट मिसमैच्ड के सीजन 1 को ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया गया था। इसकी शानदार प्रेम कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। वही अब यह वेब सीरिज अपने दूसरे पार्ट से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हाजिर हैं। नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज मिसमैच्ड सीजन 2 (Mismatched Season 2) ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दिया है।
ऐसे में इस वेब सीरिज में हर्ष अग्रवाल का किरदार निभा रहे एक्टर विहान समत ने सीरिज को लेकर किए कई खुलासे। लहरें से खास बातचीत के दौरान विहान समत (Vihaan Samat) ने वेब सीरीज मिसमैच्ड सीजन 2 (Mismatched Season 2) के लीड एक्टर्स प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ को लेकर कही यह बात। देखें वीडियो।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 16: Shalin और Gautam की हुई लड़ाई, Abdu Rozik ने बिग बॉस को कहा ‘छोटू बॉस’