Amitabh Bachchan जब अपनी फिल्म Yaarana के एक गाने पर Music Director से हो गए थे खफा, जानिए कैसे वो गाना बना सदाबहार

अमिताभ बच्चन को 1981 में रिलीज फिल्म याराना का एक गाना पसंद नहीं आया था और वो संगीतकार पर भड़क गए थे। पर बाद में वही गाना सबसे लोकप्रिय हुआ था

Why Amitabh Bachchan Got Upset With Rajesh Roshan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, नीतू सिंह और तनुजा की लीड भूमिकाओं से सजी फिल्म याराना 1981 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म उस वक्त काफी बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। ए.के.मूवीज के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन राकेश कुमार ने किया था तो गीत अंजा व संगीत राजेश रोशन ने दिया था। इसी फिल्म के एक गाने में लाइटिंग बल्व का इस्तेमाल किया गया था। जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इसी फिल्म में एक कमाल का गाना है जिसके बोल हैं छूकर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा। किशोर कुमार की आवाज़ में गाया ये गाना आज भी लोग बड़ी शिद्दत के साथ सुनना पसंद करते हैं।

कहते हैं कि जब इस गाने की रिकॉर्डिंग हो रही थी। तब अमिताभ बच्चन को ये गाना पसंद नहीं आया था और उन्होने इस करने से मना कर दिया था। इस बात का जानकारी खुद संगीतकार राजेश रोशन ने अपने दिए एक पुराने इंटरव्यू में दी थी। राजेश रोशन ने बताया था कि उस वक्त अमिताभ बच्चन करीब करीब अपनी सभी फिल्मों की शूटिंग के बाद शाम को गाने की रिकॉर्डिंग रूम में भी आते थे और गाने और संगीत को समझते थे। राजेश रोशन बताते हैं कि वो एक इस फिल्म की शूटिंग कोलकाता में कर रहे थे। तब फोन पर उनको इस गाने की रिकॉर्डिंग सुनाई गई। रिकॉर्डिंग सुनते ही बच्चन साहब राजेश रोशन पर भड़क गए।

राजेश रोशन ने आगे कहा कि अमिताभ बच्चन का कहना था कि ये गाना बहुत ही फास्ट मूड में है और वो स्क्रीन पर इस गाने के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे। अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस गाने को थोड़ा सा स्लो बनाया जाए। इस पर संगीतकार राजेश रोशन और फिल्म के डायरेक्टर राकेश कुमार ने बिग बी को बहुत समझाया और कहा कि ऐसा करने पर गाने की वास्तविकता खत्म हो जाएगी। कैसे भी करके सभी बिग बी को इसे शूट करने के लिए मना ही लिया। अमिताभ बच्चन ने शूटिंग दौरान समझा कि इस गाने की महत्ता क्या थी और पार्श्व गायक किशोर कुमार ने बहुत ही उम्दा तरीके से इसे गाया था। इसके बाद क्या हुआ किसी को बताने की जरूरत नहीं है। फिल्म के सारे गाने हिट साबित हुए थे।

अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म में नीतू सिंह,तनुजा के अलावा अमजद खान और कादर खान लीड रोल में थे। इसी फिल्म का एक और गाना सारा जमाना हसीनों का दीवाना लोगों की पहली पसंद उस वक्त बना दिया। जिसे अमिताभ बच्चन और नीतू सिंह पर फिल्मांया गया था।

ये भी पढ़े: Sunny Deol और Bobby Deol के साथ रिश्ते पर Esha Deol की दो टूक, कहा हमें कुछ साबित करने की जरूत नहीं, बचपन से…

ताज़ा ख़बरें