कौन थे Raveena Tandon के पिता रवि टंडन? ऐसे बनाई थी इंडस्ट्री में पहचान!

रवि टंडन न केवल निर्देशक और प्रोड्यूसर के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए जबकि उन्होंने बतौर एक्टर भी फिल्मों में भी काम किया जिसमें 'लव इन शिमला' शामिल है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा रवीना टंडन को तो आप सभी जानते जानते ही है। रवीना ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत के बलबूते पर अपना नाम कमाया है। वही उनके पिता रवि टंडन इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक थे जिन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। हालाँकि उनके लिए ये इतना आसान नहीं था। उन्होंने इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए काफी संघर्षों का सामना किया। बता दे आज 17 फरवरी को रवीना टंडन के पिता यानी कि रवि टंडन का जन्मदिन है। तो ऐसे खास मौके पर चलिए जानते हैं आखिर रवि टंडन ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की थी?

इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर थे रवि टंडन
17 फरवरी 1935 को जन्मे रवि टंडन बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर में शामिल थे। उन्होंने अपने करियर में ‘खेल-खेल में’, ‘अनहोनी’ ,’नजराना’, ‘मजबूर’ और ‘खुद्दा’र निर्देशित की। उन्होंने अपने करियर में ऋषि कपूर, नीतू सिंह, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया।

बेटी रवीना के बेहद करीब थे रवि
बता दे रवि टंडन का जन्म आगरा के पंजाबी परिवार में हुआ। उनकी पत्नी का नाम वीणा टंडन है। रवि और वीणा के नाम से मिलकर ही ‘रवीना’ का नाम बनाया गया है। बेटी रवीना के अलावा उनका एक बेटा है जिसका नाम राजीव टंडन है। बता दे राजीव टंडन ने टेलीविजन सीरियल ‘हिना’ बनाई थी जो 1998 से लेकर 2003 तक खूब चली, जबकि उनकी बेटी रवीना टंडन ने बॉलीवुड दुनिया में अपना नाम कमाया और वह वर्तमान में इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस है।

रवीना टंडन अपने पिता के बेहद करीब थी। जब उनकी मौत हुई थी तो रवीना ने खुद उन्हें मुखाग्नि दी थी। इसके अलावा वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है। पिछले दिनों उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था कि, “आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे। मैं हमेशा आपकी तरह रहूंगी। मैं आपको कभी जाने नहीं दूंगी। लव यू पापा।”

बतौर एक्टर भी किया काम
बता दें, रवि टंडन ने अपने करियर में बतौर प्रोड्यूसर ‘अपने रंग हजार’, ‘एक में और एक तू’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने फिल्म ‘अनहोनी’ की कहानी स्वयं लिखी भी है। खास बात यह है कि रवि टंडन न केवल निर्देशक और प्रोड्यूसर के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए जबकि उन्होंने बतौर एक्टर भी फिल्मों में भी काम किया जिसमें ‘लव इन शिमला’ शामिल है।

ये भी पढ़ें: Johnny lever: सुसाइड के आते थे ख्याल, हंसते चेहरे के पीछे छिपाए कई दर्द, फिर बने इंडस्ट्री के Top Comedian…

ताज़ा ख़बरें