जब Ranbir Kapoor की इस हरकत पर स्कूल के प्रिंसिपल ने अभिनेता को मारा था जोरदार थप्पड़, रणबीर बोले आज भी उसकी गूंज मेरे कानों में सुनाई देती है

बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर ने बताया है कि एक बार कैसे अपनी एक शरारत के चलते उन्हें प्रिंसिपल ने बुरी तरह से थप्पड़ मारा था।

When the school principal slapped Ranbir Kapoor: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर जोकि अपने बेबाक बयानो के लिए जाते हैं, उन्होंने बताया है कि एक बार उन्हें स्कूल के प्रिंसिपल ने एक जोरदार थप्पड़ मारा था। रणबीर ने बताया कि वे एक बार क्लास में नकल करने की कोशिश कर रहे थे और तभी प्रिंसिपल ने उन्हें देख लिया था और एक जोरदार थप्पड़ मारा था। 

रणबीर कपूर ने इस बारे में Hauser के  YouTube channel पर दिए एक इंटरव्य में बताते हुए कहा कि, “मुझे लगता है कि मैं एक काफी बड़ा नकलची था, इसलिए मैं कभी भी नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया, लेकिन मुझे यह एक ऐसा वाक्या याद है कि मैं सातवीं या आठवीं कक्षा में था, जब कक्षा चल रही थी और मैं रेंगते हुए अपनी कक्षा से बाहर निकल रहा था। प्रिंसिपल  आए और मेरे सामने खड़ा हो गए और मुझे अपने जीवन की मार झेलनी पड़ी, जैसे उसने सचमुच मुझे पीटा हो और मुझे अभी भी याद है कि हमारी तरह थप्पड़ की गूँज मेरे कानों में अभी भी सुनाई देती है। मुझे वो पल आज भी याद है।’’

इसी इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने लेटर लिखने के महत्व के बारे में भी बताया। रणबीर कपूर ने कहा कि उनके दादा, पापा के सारे लेटर्स उन्होंने पढ़े हुए हैं , लेकिन आजकल की जनरेशन लेटर बिल्कुल भी नहीं लिखती है। अभिनेता ने कहा कि आजकल की जनरेशन ईमेल ज्यादा लिखती है, जिसका उतना मजा नहीं हैं जितना कि एक लेटर लिखने में हैं। 

रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनकी फिल्म ‘एनिमल’ 01 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जोकि दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस टीजर में रणबीर कपूर काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे थे। ‘एनिमल’ का ट्रेलर 23 नवंबर 2023 को रिलीज किया जा सकता है। मेकर्स जल्द ही ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा करेंगे। रणबीर की ‘एनिमल’ का क्लैश विक्की कौशल की ‘सेम बहादुर’ से होगा।

ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor ने कहा कि  Laal Singh Chaddha के फ्लॉप होने के बाद Aamir Khan काफी उदास हो गए थे, फिर करीना ने आमिर को समझाई थी यह बात 

ताज़ा ख़बरें