कंगना, गोविंदा के बाद राजनीति में Sanjay Dutt की दस्तक? राजनीति में आने के सवाल पर बोले थे- मुझे गधे की सवारी..

संजय दत्त का राजनीति दुनिया से पुराना नाता है। उनके पिता सुनील दत्त मनमोहन सरकार में मंत्री रह चुके थे। वहीं उनकी बहन प्रिय दत्त भी सांसद रह चुकी है।

चुनावी दौर चल रहा है। लोकसभा चुनाव के बीच फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों ने भी अलग-अलग पार्टियों ज्वाइन कर ली है जिसमें कंगना रनौत से लेकर मशहूर अभिनेता गोविंदा का नाम शामिल है। बता दे अभिनेता संजय दत्त का परिवार भी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता है। जी हां.. जहां उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाया तो राजनीति में भी इनकी एक अपनी खास धाक है। लेकिन जब संजय दत्त से राजनीति पर आने का सवाल किया गया तो उन्होंने इतना मजेदार जवाब दिया था कि वहां बैठे लोग ठहाके मारकर हंसने लगे थे।

क्या बोले संजय दत्त?
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ यह चर्चा हो रही है कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस संजय दत्त को हरियाणा की करनाल सीट से टिकट देने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभिनेता ने इन सब खबरों खंडन कर दिया है और उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। संजय दत्त का कहना है कि यदि वह किसी भी पॉलिटिक्स पार्टी को ज्वाइन करते हैं तो इसका ऐलान खुद करेंगे।

एक्टर ने कहा कि, “मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं। मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं तो मैं इसकी घोषणा खुद करूंगा। कृपया अभी तक मेरे बारे में खबरों में जो चल रहा है उस पर विश्वास करने से बचें।”

संजय का पुराना वीडियो वायरल
इसी बीच सोशल मीडिया पर संजय दत्त का एक पुराना वीडियो भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनसे पॉलिटिक्स ज्वाइन करने का सवाल किया गया। दरअसल, यह वीडियो कपिल शर्मा के शो का है जब संजय दत्त अपनी फिल्म ‘प्रस्थानम’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।

जब कपिल शर्मा ने संजय दत्त से पूछा था कि, “इस मूवी (प्रस्थानम) में आप कह रहे हैं ‘राजनीति शेर की सवारी है, उतरे तो खत्म’। आपके पापा ने शेर की सवारी की थी, बहन शेर की सवारी कर रही हैं तो आपका क्या इरादा है?” इस दौरान संजय ने बहुत ही मजेदार अंदाज में कहा था कि, “मुझे गधे की सवारी पसंद है।”

पिता रह चुके हैं मंत्री
बता दे संजय दत्त का राजनीति दुनिया से पुराना नाता है। उनके पिता सुनील दत्त मनमोहन सरकार में मंत्री रह चुके थे। वहीं उनकी बहन प्रिय दत्त भी सांसद रह चुकी है। ऐसे में कयास लगाए गए थे कि क्या संजय दत्त भी पॉलिटिक्स में आना चाहते हैं? खैर अभिनेता ने इसे केवल अफवाह बताया।

ये भी पढ़ें: जब चलती शूटिंग से Salman Khan को उठा ले गई थी पुलिस, मुंह ताकते रह गए थे सेट पर मौजूद लोग

ताज़ा ख़बरें