When officers advised not to clean dust to Sidharth Malhotra: बॉलीवुड के स्टार एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जिन्होंने साल 2021 में आई फिल्म ‘शेरशाह’ में इंडियन आर्मी ऑफिसर कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। इस फिल्म में सिद्धार्थ ने एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका को काफी अच्छी तरह से निभाया था। दर्शकों को सिद्धार्थ का शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार काफी पसंद आया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ के साथ एक वाक्या हुआ था, जहां पर इंडियन आर्मी के अफसरों ने सिद्धार्थ को एक अच्छी चीज सिखाई थी।
शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ की यूनिफॉर्म में धूल लग गई थी, तो सिद्धार्थ उस धूल साफ करने लगे और इसी पर इंडियन आर्मी के अफसरों ने उन्हें देशभक्ति को लेकर एक सबक दिया। इस सबक के बारे में सिद्धार्थ की पत्नी कियारा आडवाणी ने बताया था, जिन्होंने खुद इस फिल्म में काम किया था। कियारा ने हाल ही में NDTV के शो जय जवान में पहुंची, जहां पर उन्होंने इस सिद्धार्थ के इस वाक्या को साझा किया।
कियारा ने बताया कि, “मुझे एक घटना याद है जो सिद्धार्थ ने शेरशाह से मुझे बताई थी। एक शॉट के बाद, वह अपनी यूनिफॉर्म से धूल साफ कर रहे थे और उस समय असली अधिकारी उनके साथ थे, उन्होंने उससे पूछा, ‘तुम इसे क्यों साफ रहे हो? ये तो हमारे देश की मिट्टी है।यह हमारा गौरव है।”
बता दें कि, फिल्म शेरशाह करगिल युद्ध के शहीद इंडियन आर्मी ऑफिसर कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित एक बायोग्राफिकल फिल्म थी। इस फिल्म को विष्णुवर्धन द्वारा निर्देशित किया गया था। कोविड महामारी के चलते सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म को सिनेमाघरों में न रिलीज करके ओटीटी प्लटेफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। यह फिल्म ओटीटी पर हिट रही थी। इसके अलावा यह फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ के कुशल अभिनय के लिए फिल्म क्रिटिक्स ने भी उनकी सराहना की थी। इस फिल्म में कियारा और सिद्धार्थ की रोमेंटिक जोड़ी भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी।
ये भी पढ़ें: Gadar 2 के हिट होने के बाद अब Sunny Deol की इन फिल्म के बंद पड़े सीक्वल भी बन सकते हैं