Nana Patekar ने जब Sanjay Leela Bhansali की लगा दी थी क्लास, बोले मुझे जो पसंद नहीं है वो मैं नहीं कर सकता

बॉलीवुड में अभिनेता नाना पाटेकर को एक वर्सेटाइल अभिनेता के तौर पर देखा जाता है। पर फिल्मों में काम करना उनके पसंद पर निर्भर करता है

When Nana Patekar Objected To Bajirao Mastani Song: फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर आजकल काफी एक्टिव हैं। अभिनेता की आने वाली फिल्म द वैक्सीन वॉर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को लोगों ने पसंद भी किया है। नाना पाटेकर की लीड भूमिका वाली इस फिल्म में वैक्सीन की खोज को लेकर भारतीय वैज्ञानिकों खासकर महिला वैज्ञानिकों के रोल पर प्रकाश डाला जाएगा। एक्टर नाना पाटेकर ने इस फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। हालाकि वो फिल्मों के प्रमोशन के लिए नहीं जाने जाते हैं।

फिल्म द वैक्सीन वॉर के प्रमोशन को लेकर दिए अपने हालिया इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने कई बातें बताई हैं। अभिनेता ने यह भी बताया है कि कैसे वो अपनी पसंद और फिल्मों में शूट किए जा रहे कंटेंट को लेकर सतर्क रहते हैं। द वैक्सीन वॉर पर बातचीत करते हुए अभिनेता ने कहा कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इसका मतलब ये है कि इसमें आंकड़ों से छेड़छाड़ संभव नहीं है। यदि ऐसा होता है तो फिल्म सच्ची घटना पर आधारित हो ही नहीं सकती है। तथ्य तो वहीं रहेंगे, जो सच है वही सामने आएगा।

इसी पर आगे बातचीत करते हुए अभिनेता ने कहा कि एक बार उन्होने संजय लीला भंसाली की एक फिल्म बाजीराव मस्तानी के एक गाने मल्हारी में इस्तेमाल किए गए शब्द वाट लावली को लेकर संजय लीला भंसाली से अपने गुस्से का इजहार किया था और कहा था कि ये क्या है। वाट लावली उन्हे पसंद नहीं आया था। हालाकि इससे पहले वो संजय लीला भंसाली की फिल्म खामोशी द म्यूजिकल का हिस्सा रह चुके थे। एक्टर ने आगे कहा कि उन्हे इसकी परवाह नहीं है कि लोगों को क्या पसंद आएगा क्या नहीं। उन्हे पसंद नहीं आया तो उन्होने ऐतराज जताया। आपको बता दें कि बाजीराव मस्तानी रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की लीड भूमिका से सजी थी।

इससे पहले द वैक्सीन वॉर के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर नाना पाटेकर अच्छी और बुरी फिल्मों को लेकर अपने विचार रखा था। इस मौके पर उन्होने कहा था कि आजकल फिल्में लोगों को थोपी जा रही हैं। जब से ओटीटी आया है तब से समानान्तर सिनेमा और कॉमर्शियल सिनेमा में अंतर खत्म हो गया है। नाना ने हालिया रिलीज फिल्मों को भी खराब फिल्म करार दिया था जो अच्छा बिजनेस तो कर रही है पर उन्हे पसंद नहीं है।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan और Salman Khan के फैन्स के लिए अच्छी खबर, 25 साल बाद अब परदे पर होगी Tiger Vs Pathan की टक्कर

ताज़ा ख़बरें