Nana Patekar ने जब Amitabh Bachchan के नाना बनने पर उनके साथ किया ऐसा मजाक, अमिताभ को बोली थी यह बात

नाना पाटेकर ने अमिताभ बच्चन के नाना बनने पर उन्हें मजाक में एक बड़ी ही मजेदार बात बोली थी।

When Nana Patekar made  joke on Amitabh Bachchan  becoming grandfather: बॉलीवुड के वर्सेटाइल अभिनेता नाना पाटेकर जोकि इन दिनों अपनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म दर्शकों को पसंद तो आई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसी बीच नाना पाटेकर ने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया है। नाना ने अमिताभ बच्चन के नाना बनने का किस्सा साझा किया है, जब उन्होंने अमिताभ के नाना बनने पर एक मजाकिया बात बोली थी। 

नाना पाटेकर ने ‘आजतक’ को  इस किस्से के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’नाना बनने पर एक दिन अमिताभ बच्चन सेट पर आए और मिठाइयां बांटने लगे। उन्होंने मुझसे कहा, ‘मैं नाना बन गया।’ और मैंने जवाब देते हुए कहा, ‘तुम्हें कितने साल लगे, मैं तो बचपन से नाना हूं।’’

नाना पाटेकर की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के बारे में बात करें, तो यह फिल्म फिल्म क्रिटिक्स और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को तो काफी पसंद आई है। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। इस को 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और फिल्म सिनेमाघरों में लगे हुए अब पांच दिन हो गए हैं, लेकिन फिल्म इन पांच दिनों में लगभग सात करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर पाई। एक हिसाब से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही हो गई है।  फिल्म की कम कमाई पर इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का मानना है कि यह फिल्म उनकी पिछली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह अच्छा बिजनेस तो नहीं कर पायेगी, लेकिन इस फिल्म की सराहना काफी की जायेगी। 

वैसे इस फिल्म में नाना पाटेकर के अभिनय की काफी तारीफ हुई है। नाना ने कई दिनों बाद बड़े पर्दे पर इस फिल्म से वापसी की है। नाना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे अब प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब-सीरीज ‘लाल-बत्ती’ में एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। यह सीरीज जल्द ही रिलीज की जायेगी। 

ये भी पढ़ें: दिसंबर 2023 में Animal और Sam Bahadur समेत बॉलीवुड की इन पांच बड़ी फिल्मों में होगा क्लैश, कई फिल्मों को हो सकता है नुकसान 

ताज़ा ख़बरें