जब पाकिस्तानी कलाकारों को सपोर्ट करने पर Nana Patekar ने Salman Khan को बोला था कि, ‘देश पहले है कलाकार बाद में’

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर नाना पाटेकर ने एक बार सलमान खान को पाकिस्तानी कलाकारों को सपोर्ट करने पर काफी लताड़ा था।

When Nana Patekar criticized Salman Khan on supporting Pakistani artists: बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर नाना पाटेकर जोकि अपने कुशल अभिनय के लिए तो जाने ही जाते हैं, लेकिन वे अपने आप को एक बहुत बड़ा देशभक्त भी मानते हैं। नाना ने हमेशा अपने भारतीय होने पर गर्व महसूस किया है। नाना जिन्होंने क्रांतिवीर जैसी देशभक्ति वाली फिल्में की हैं। इसके अलावा नाना भारतीय सेना का भी काफी सम्मान करते हैं। नाना इस बात का सबूत साल 2016 में दिया था, जब उन्होंने भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन वाले फैसले का समर्थन किया था। 

 बता दें कि, साल 2016 में पाकिस्तान से जुड़े आतंकी संगठन  जैश-ए-मोहम्मद.ने उरी अटैक किया था। इस अटैक में 17 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इस दौरान भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाया था। इस दौरान बॉलीवुड दो हिस्सों में बंट गया था। एक तरफ ऐसे एक्टर्स थे, जो इस बैन का समर्थन कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर एक ऐसा भी समुदाय था जो इस बैन को गलत मान रहा था। इस दौरान सलमान खान ने भी पाकिस्तानी कलाकारों को सपोर्ट किया था। सलमान ने मीडिया में कहा था कि, ‘’पाकिस्तानी कलाकार आतंकवादी नहीं हैं. वे कलाकार हैं, आतंकवादी नहीं। यह भारत सरकार ही है जो उन्हें परमिट और वीजा देती है।’’

नाना ने सलमान खान के इसी बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, ‘’हमारे असल हीरो जो है वो हमारे जवान है। हम तो बहुत , मामुली और नकली लोग हैं। हम जो कुछ बोलते हैं, उसपर ध्यान मत दो। तुम्हारे समझ में आया मैं किनके बारे में बोल रहा हूं, तो उनके बारे में बोल रहा हूं। जो पटर पटर करते हैं, उन पर ध्यान मत दो, इतनी अहमियत मत देना किसीको। उनकी औकात नहीं उतनी अहमियत की। इसके अलावा मैं खुद दो साल तक आर्मी में रहा हूं, तो मुझे पता है कि देश के जवान हमारे लिए क्या करता है। इसीलिए देश पहले है कलाकार बाद में।’’

ये भी पढ़ें: SRK समेत बॉलीवुड के वो एक्टर्स जिनके पूर्वज भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े हुए थे

ताज़ा ख़बरें