जब Maachis के सेट पर Jimmy Shergill ने Gulzar को कुत्ते से एक्टिंग करवाते हुए देखकर बोला कि, ये अगर कुत्ते से एक्टिंग करवा लेते हैं तो हमसे…

जिमी शेरगिल ने गुलजार के साथ साल 1996 में आई फिल्म ‘माचिस’ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बताए हैं।

When Jimmy Shergill Saw Gulzar Making A Dog Act: साल 1996 में आई जिमी शेरगिल, चंद्रचूड़ सिंह और तबू स्टारर फिल्म ‘माचिस’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म से जिमी शेरगिल ने भी बॉलीवुड से अपना डेब्यू किया था। इसी बीच जिमी शेरगिल ने बताया है कि यह फिल्म उन्हें कैसे मिली और गुलजार के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा है। 

जिमी ने हाल ही में Cyrus Says पर बातचीत करते हुए बताया कि वे अपने घर वापस नहीं  जाना चाहते थे और इसी बीच उन्हें पता चला कि गुलजार साहब ‘माचिस’ फिल्म बना रहे हैं। तो जिमी ने गुलजार साहब के साथ एक मीटिंग का जुगाड़ किया और उनसे मिलने पहुंच गए। जिमी ने कहा कि, ‘’मैं चाह रहा था कि इस फिल्म में मुझे गुलजार साहब 9वां या 10वां अस्सिटेंट डायरेक्टर बना ले। मैं जब गुलजार साहब से मिला तो उन्होंंने मुझसे पूछा कहां के रहने वाले, कहां पढ़ाई की है। लेकिन फिर उन्होंने मुझसे कहा कि यार मैं तुम से हिंदी में बात कर रहा हूं और तुम इंग्लिश में बात कर रहे हो, हिंदी नहीं आती तुम्हें क्या? फिर मैंने कहा कि यस सर हिंदी मुझे बिल्कुल आती है और उसके लिए मैं मांफी मांगता हूं। तो फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या करते हो, तो मैंने कहा सर मैं एक्टिंग क्लासेज लेता हूं, रोशन तनेजा के साथ। तो उन्होंने फिर पूछा कि एक्टिंग करते हो तो डायरेक्शन में क्यों आना चाहते हो, मैंने कहा सर कौन ब्रेक देगा। तो वो हंसे।’’

इसके बाद गुलजार ने जिमी शेरगिल को फिल्म ‘माचिस’ की स्क्रिप्ट पढ़ने को कहा और बाद जब जिमी, गुलाजर से मिले तो उन्होंने अभिनेता से पूछा कि उन्हें कौन सा किरदार अच्छा लगा। इसपर जिमी ने जवाब देते हुए बोला कि जयमल सिंह का। गुलजार ने फिर पूछा कि जयमल क्यों, इसपर जिमी ने जवाब देते हुए कहा कि उनका निक नेम भी जिमी है। इसके बाद ही गुलाजर ने जिमी को फिल्म ‘माचिस’ में जिमी का किरदार ऑफर किया और वो भी बिना ऑडिशन के। 

जिमी ने पहली बार गुलजार के साथ शूटिंग का अनुभव भी बताया,जहां पर उन्होंने गुलजार को एक कुत्ते से एक्टिंग करवाते हुए देखा था। जिम्मी ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’उस दिन वह बड़ा अल्सेशियन (कुत्ता) आया था। हमने गुलज़ार साहब को उस जानवर को एक्टिंग करवाते देखा, और मैंने चंद्रचूड़ को देखा और उन्होंने मुझे देखा, और हमने कहा, ‘ये अगर कुत्ते से इतनी अच्छी एक्टिंग करवा लेते हैं तो हम लोग से तो करवा ही लेंगे पक्का’। इसे देखकर हम लोग काफी कॉन्फिडेंट हो जाते थे।’’

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने भारत-कनाडा विवाद के बीच सिख समुदाय पर दिया यह बड़ा बयान, बोलीं खालिस्तानियों से…

ताज़ा ख़बरें