जब लोगों ने Imtiaz Ali को Sunny Deol के पास जाने से पहले दी चेतावनी, इम्तियाज को बोला गया था कि अगर सनी ने तुम्हें थप्पड़ मार दिया तो

बॉलीवुड के निर्देशक इम्तियाज अली ने एक किस्सा बताया है, जब लोगों ने सनी देओल के पास जाने से पहले एक अजीब प्रकार की चेतावनी दी थी।

When Imtiaz Ali was warned meeting Sunny Deol: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली निर्देशक इम्तियाज अली जोकि अपनी काफी अलग किस्म की फिल्मोंग्राफी के लिए जाने जाते हैं। इम्तियाज की फिल्में काफी सूफी होती है। इम्तियाज जोकि पिछले 15 सालों से इस फिल्म इंडस्ट्री में टिके हुए है, लेकिन वो अपने करियर श्रैय बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल को देते हैं। इम्तियाज ने हाल ही में बताया है कि जब वे पहली बार अपनी पहली फिल्म ‘सोचा ना था’ के सिलसिले में सनी से मिलने वाले थे, तो लोगों उन्हें काफी डराया था कि इस तरह की स्क्रिप्ट सुनकर वो निर्देशक को कही पीट न दे। 

इम्तियाज अली ने इसके बारे में ‘द लल्लनटॉप’ को बताते हुए कहा कि, ‘’सनी देओल ने कहीं से सुना होगा कि अभय कोई फिल्म करने की योजना बना रहे हैं। तो, उन्होंने मुझे बुलाया और मुझसे कहा, ‘ये क्या हो रहा है? पहले मैं मंजूरी दूंगा फिर ये फिल्म बनेगी। मैं इसे प्रोड्यूस करूंगा।’’ इसके बाद जब इम्तियाज सनी से इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाने वाले थे, तब लोगों ने उन्हें काफी डराया था। इम्तियाज ने इसके बार में बताते हुए आगे कहा कि, ‘’वे एक एक्शन हीरो है, एंग्री मैन है और आप उसके पास एक कहानी लेकर जा रहे हैं जिसमें हीरो को थप्पड़ मारा जाता है। वह फिजिकली  भी काफी मजबूत हैं। अगर वे गुस्से में तुम्हें थप्पड़ मार दे तो तुम क्या करोगे?” हालांकि, इम्तियाज के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और सनी ने बड़े ही शांत तरीके से निर्देशक की पूरी स्क्रिप्ट सुनी और इस फिल्म को प्रोड्यूस करने की सहमति भी जताई। 

इम्तियाज ने बताया कि सनी ने उन्हें शिमला बुलाया जहां पर वो किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और उन्हें अपने होटल में बुलाया जहां वे ठहरे हुए थे। स्क्रिप्ट सुनने से पहले सनी ने इम्तियाज से खाना खाने के बारे में भी पूछा था। इम्तियाज ने कहा कि, ‘’वे बहुत शर्मीले आदमी हैं, बहुत संवेदनशील हैं। उस दिन, मेरे लिए उसके बारे में बनी धारणा टूट गई। उन्होंने मुझसे यह नहीं पूछा कि मैं कहां से हूं या मेरा अनुभव क्या है। मेरे जीवन में उनका बहुत महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि उन्होंने मुझे मेरी पहली फिल्म दी।”

ये भी पढ़ें: Sunny Deol के बारे में बातचीत करते हुए Bobby Deol के आंखों में आए आंसू, भावुक होकर बोले ‘वो मेरे पिता समान हैं’, बताया अपने जीवन में सनी का योगदान

ताज़ा ख़बरें