जब Hema Malini-Jeetendra की शादी में घुस आए Dharmendra, हेमा के पिता ने धर्मेन्द्र को लगा दी थी फटकार, फिर ऐसे हुई हेमा और धर्मेन्द्र की शादी

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज 75 साल की हो गई हैं, उनकी लाइफ में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं।

When Dharmendra Entered Hema Malini-Jeetendra’s Wedding: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी  आज 75 वर्ष की हो गई हैं। हेमा मालिनी को इस फिल्म इंडस्ट्री में चार दशक से भी ज्यादा हो गए हैं। इन बीते वर्षों में एक्ट्रेस की लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले हैं। हेमा जोकि 70s में जितेन्द्र के साथ रिलेशनशिप में थी और उनकी शादी भी जितेन्द्र के साथ होने वाली थी, लेकिन धर्मेन्द्र के चलते दोनों की शादी नहीं हो पाई। 

राम कमल मुखर्जी द्वारा लिखित हेमा की बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ के अनुसार हेमा और जितेन्द्र के परिवार वाले चाहते थे कि ये दोनों आपस में शादी करे। हेमा-जितेन्द्र भी इस शादी के लिए राजी हो गए थे। हालांकि, जितेन्द्र यह शादी नहीं करना चाहते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि हेमा, धर्मेन्द्र से प्यार करती हैं। जितेन्द्र ने अपने एक करीबी दोस्त को बताया भी  था कि वे हेमा मालिनी से शादी नहीं करना चाहते हैं। जितेन्द्र ने कहा था कि उन्हें हेमा से प्यार नहीं है और हेमा को भी उनसे प्यार नहीं है। लेकिन उनका परिवार चाहता है कि वे हेमा से शादी करे, तो इसीलिए उन्हें हेमा से शादी करनी पड़ रही है। 

हेमा और जितेन्द्र जिनकी शादी की सारी तैयारियां हो गई थी और मद्रास में दोनों की शादी होने वाली थी। लेकिन धर्मेन्द्र जोकि हेमा के प्यार में पागल थे, उन्हें जब इस खबर के बारे में पता चला तो वे तुरंत मद्रास के लिए रवाना हो लिए और हेमा के घर पहुंच गए। जब हेमा के पिता वीएसआर चक्रवर्ती अयंगर ने धर्मेन्द्र को देखा, तो वे आगबबूला हो गए और धर्मेन्द्र के ऊपर चिल्लाने लगे। हेमा के पिता ने धर्मेन्द्र को चिल्लाते हुए कहा था कि-’’तुम मेरी बेटी की जिंदगी से बाहर क्यों नहीं चले जाते? तुम एक शादीशुदा आदमी हो, तुम मेरी बेटी से शादी नहीं कर सकते।’’ फिर धर्मेन्द्र हेमा के कमरे में गए और उन्होंने हेमा को जितेन्द्र के साथ शादी न करने की मिन्नतें की। इसके बाद हेमा ने जितेन्द्र और उनके परिवार वालों से इस शादी के बारे में सोचने के लिए कुछ समय मांगा। लेकिन जितेन्द्र के परिवार वालों ने हेमा को अंतिम चेतावनी दी और वहां से चल दिए। फिर हेमा की शादी की जितेन्द्र से नहीं हो पाई। हालांकि, हेमा ने धर्मेन्द्र से उसी दिन शादी नहीं की। उन्होंने कुछ दिन बीत जाने के  बाद 02 मई 1980 को शादी की।

  ये भी पढ़ें: Sharmila Tagore ने कहा उनका शादी करना, बच्चें करना और बिकिनी पहना उस समय नियमों के विरुद्ध था, लेकिन मैंने अपना जीवन अपने हिसाब से जीया है, बोलीं आपको समय के साथ तालमेल बिठाना होगा

ताज़ा ख़बरें