जब Dev Anand ने Waheeda Rehman को रिवीलिंग ड्रेस पहनने से बचाया, वहीदा को लोगों ने Guide न करने की दी थी सलाह, बोलीं लोग इस फिल्म को लेकर डरे हुए थे क्योंकि…

बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने बताया कि देव आनंद ने हमेशा उनका पक्ष लिया है।

Waheeda Rehman Says People Advised Her Not To Do Guide: बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस वहीदा रहमान जिन्होंने प्यासा (1957), कागज के फूल (1959), काला बाजार (1959) और गाइड (1965) जैसी सदाबहार फिल्मों में काम किया है, उन्होंने बताया है कि कैसे देव आनंद ने उन्हें उनकी तीसरी फिल्मी में रिवीलिंग ड्रेस न पहनने से बचाया था। इसके अलावा वहीदा ने यह भी बताया कि इंडियन सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्म ‘गाइड’ को कई लोगों ने उन्हें करने से मना भी किया था। 

वहीदा रहमान ने हाल ही में ‘रेडियो नशा ऑफिशियल’ को दिए एक इंटरव्यू में देव आनंद से जुड़े कई किस्सों को साझा किया है। वहीदा रहमान ने बताया कि देव आनंद हमेशा उनके पक्ष में रहते थे। वहीदा ने रिवीलिंग ड्रेस न पहनने वाला किस्सा सुनाते हुए कहा कि, ‘’एक बार सोलवा साल पिक्चर बन रही थी, देव और मैं उस फिल्म में काम कर रहे थे। तो उसमें एक सीन था, इसके बारे में कई बार बता चुकी, लेकिन यहां दोबारा कहना चाह रही हूं, कि मुझे किसी लड़के से इश्क और सुसाइड करने जा रही हूं तो देव मुझे बचाते हैं, तो कपड़े गीले हो जाते हैं और कहते हैं कि पास में धोबीघाट और कपड़े सूखने के बाद वापस आ जाइए। तो मुझे ऐसा कॉस्ट्यूम दिया गया है, जो मैं नहीं पहनना चाहती थी।’’

वहीदा ने आगे बताया कि, ‘’तो डायरेक्टर साहब ने कहा कि अगर आपको अच्छा महसूस नहीं हो रहा था, तो कॉस्ट्यूम मत पहनो, मगर सेट पर खुशी से आओ। तो जो मुझे जो सही लगा मैं वो पहन कर चली गई, तो डायरेक्टर साहब नाराज हो गए और मुझसे बोले कि यह आपकी तीसरी फिल्म और आखिरी भी होगी क्योंकि आप अभी से इतनी शर्तें रख रही हैं। तो सेट पर देव भी थे, तब उन्होंने भी कुछ नहीं कहा। लेकिन फिर देव ने मेरा पक्ष लिया और डायरेक्टर को समझाया लड़की जो कह रही थी लॉजिकिली वो बिल्कुल ठीक है, क्योंकि नाम है लाजवंती, तो लाजवंती गैर आदमी के साथ रिवीलिंग कपड़े पहनकर कैसे बैठेगी? मुझे काफी खुशी हुई कि देव ने मेरा पक्ष लिया और जब भी मुझे कोई समस्या होती थी तो मैं देव के पास ही जाती थी।’’

वहीदा रहमान ने देव आनंद के साथ फिल्म ‘गाइड’ भी की थी, लेकिन कई लोगों ने वहीदा को यह फिल्म न करने की सलाह दी थी। वहीदा ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’इंडस्ट्री के  लोगों ने कहा कि फिल्म में शादीशुदा लड़की बाद में दूसरे मर्द के साथ रहने लगती है, जोकि उस जमाने में काफी बोल्ड सबजेक्ट था। तो लोग इसी बात को लेकर मुझे यह फिल्म न करने की सलाह दे रहे थे। लोगों ने मुझसे कहा कि यह फिल्में हॉलीवुड में चल सकती हैं, लेकिन यहां नहीं। परंतु मुझे फिल्म की कहानी काफी पसंद आई थी और इसीलिए मैंने यह फिल्म की।’’ 

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के सुपरस्टार Dev Anand का Juhu स्थित बंगला बिका, अब बंगला इस चीज में किया जायेगा तब्दील, इतनी मोटी रकम में बिका बंगला

ताज़ा ख़बरें