Waheeda Rehman ने Dadasaheb Phalke Award से सम्मानित होने पर कही ये बात, बोलीं खुश हूं इसकी घोषणा Dev Anand की बर्थ एनिवर्सरी पर की गई

बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर अपने विचार साझा किए हैं।

Waheeda Rehman on being honoured with Dadasaheb Phalke Award: बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस वहीद रहमान को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए देश का प्रतिष्ठित सिनेमा पुरस्कार-दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेाग। आज इसकी घोषणा की गई है। वहीदा रहमान भी इस पुरस्कार को पाने को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं। वहीदा को खुशी है कि इस  पुरस्कार के लिए उन्हें देव आनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर चुना गया। 

वहीदा रहमान ने इस पुरस्कार को लेकर अपने विचार साझा करते हुए न्यूज 18 शोशा को बताया कि, ‘’यह उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान और सौभाग्य है कि भारत सरकार ने उन्हें  इतने प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए चुना। यह उन्हें  बहुत आभारी बनाता है कि यह सम्मान उन्हें उनके पसंदीदा सह-कलाकार दिवंगत देव साहब की बर्थ एनिवर्सरी पर मिला है।’’ वहीदा ने कहा कि, ‘’इसकी घोषणा करने के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता था।’ मैं पूरी फिल्म बिरादरी और अपने फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे पूरे करियर में हमेशा मेरा समर्थन किया है और अब भी उतना ही सम्मान देते हैं। मैं अपने दोस्तों और अपने परिवार के लिए भगवान की आभारी हूं। मैं बहुत खुश हूं।”

इसके अलावा वहीदा रहमान ने भारतीय सिनेमा में आज की एक्ट्रेसेस पर भी अपने विचार साझा किए हैं। वहीदा ने कहा कि, “समय बदल रहा है और मैंने देखा है कि लेखक और फिल्म निर्माता ऐसी फिल्में लेकर आ रहे हैं जो महिला प्रधान हैं। हमने गंगूबाई काठियावाड़ी, क्वीन, कहानी और कई अन्य फिल्में देखीं जिन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। जैसा कि मैंने पहले कहा, अतीत में भी महिलाओं को हमेशा सशक्त किरदार के रूप में चित्रित किया गया है। हमारे समय में भी हमने कई फ़िल्में देखीं जिनमें प्रभावशाली महिला किरदार थे।’’

बता दें कि, वहीदा रहमान ने हाल ही में बताया था कि देव आनंद  हमेशा उनके साथ खड़े रहे है, इसीलिए आज वो देव आनंद को अपना मेंटर मानती हैं।

ये भी पढ़ें: जब Dev Anand ने Waheeda Rehman को रिवीलिंग ड्रेस पहनने से बचाया, वहीदा को लोगों ने Guide न करने की दी थी सलाह, बोलीं लोग इस फिल्म को लेकर डरे हुए थे क्योंकि…

ताज़ा ख़बरें