Vivek Oberoi On Deer Importance In Bishnoi Samaj Fans Reacts: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को हिरण मारने के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी। सलमान खान जिनपर साल 1998 में कथित रूप से दो हिरणों को मारना का मामला है, उसको को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान से कई बार माफी मांगने को कहा है, क्योंकि यह हिरण बिश्नोई समाज के लिए काफी महत्व रखते हैं। अब इसी बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता विवेक ओबेरॉय जिनका सलमान खान से काफी पुराना झगड़ा है, उन्होंने बिश्नोई समाज में हिरण के महत्व पर अपने विचार रखे हैं।
विवेक ओबेरॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे बिश्नोई समाज में हिरण के महत्व के बारे में बता रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने इस वीडियो को साझा किया है। इस वीडियो में विवेक ओबेरॉय कह रहे हैं कि-दुनिया में एक ही समाज है, बिश्नोई समाज जहां पे अगर हिरण मर जाए, तो उसके बच्चे को बिश्नोई समाज की हमारी माताएं अपने छाती से लगाकर अपने बच्चे की तरह दूध पिलाती हैं।’’
Girls: It's been 20 years, let's forget our enmity and move on
— Sagar (@sagarcasm) October 6, 2023
Boys: pic.twitter.com/UGyNx1lHwg
अब विवेक ओबेरॉय की इस वीडियो पर फैंस भी काफी मजेदार कमेंट्स रहे हैं। एक यूजर ने इसी ट्विट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि, ‘’ये कोई आम दुश्मनी नहीं थी… ये मिस वर्ल्ड के लिए थी… ये दुश्मनी सदियों तक निभाई जाएगी।’’ एक और यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’भाई उसका करियर खत्म कर दिया सलमान खान ने, जिंदगी भर ना भूले वो।’’ वहीं एक और दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’ये तो लॉरेंस बिश्नोई को मोटिवेट करने में लगा है।’’
इसका करियर ख़त्म हो गया लेकिन अपने अब्बा @BeingSalmanKhan से फिर भी पंगा ले रहा है😂😂#VivekOberoi#SalmanKhan#Tiger3 pic.twitter.com/4wTMCK3f3B
— @ZubairHayaat (@Hayaatzub) October 6, 2023
इसके अलावा सलमान खान के एक फैन ने विवेक की इस वीडियो साझा करते हुए एक ट्विट किया कि, ‘’इसका करियर ख़त्म हो गया लेकिन अपने अब्बा सलमान खान से फिर भी पंगा ले रहा है।’’ हालांकि, इस वीडियो पर अभी तक सलमान खान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसके अलावा विवेक ने भी इस वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ये भी पढ़ें: Shahid Kapoor इस डर के कारण नहीं करना चाहते थे Kabir Singh, लेकिन पत्नी Mira Rajput की वजह से करनी पड़ी यह फिल्म