‘फिल्मफेयर अवॉर्ड’ पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, कहा- बिके हुए अवॉर्ड लेकर शर्म नहीं आती..

विवेक अग्निहोत्री का नाम उस दौरान काफी सुर्खियों में रहा जब उन्होंने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बनाई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

28 जनवरी 2024 को गुजरात में 69वें फिल्म फेयर अवार्ड का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड दुनिया से जुड़े तमाम सितारे शामिल हुए थे। वही मशहूर होस्ट मनीष पॉल, आयुष्मान खुराना और करण जौहर जैसे सितारों ने मिलकर शो को होस्ट किया। इसके साथ ही जाह्नवी कपूर, रणबीर कपूर और सारा अली खान जैसे तमाम सेलिब्रिटी ने यहां पर स्टेज परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया। इससे जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच जाने-माने फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ‘फिल्मफेयर अवार्ड’ पर तंज कसा। उन्होंने स्टेज पर परफॉर्मेंस करने वाले सेलेब्स के बारे में भी काफी कुछ कह दिया है। तो आईए जानते हैं आखिर निर्देशक ने क्या कहा?

गुस्से में निर्देशक ने बोले कड़वे बोल
दरअसल, सोशल मीडिया पर फिल्मफेयर अवार्ड से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस दौरान रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला तो वही उनकी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया। ऐसे में जहां कई लोग इन सितारों को अवार्ड जीतने पर बधाइयां दे रहे हैं तो कुछ लोगों को यह अवार्ड शो फिक्सिंग लगा। इन्हीं में से एक विवेक रंजन अग्निहोत्री भी है जिन्होंने फिल्म फेयर अवार्ड पर अपनी राय रखी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, “फिल्मफेयर अवॉर्ड: जो बात मुझे हैरान करती है वह यह है कि कुछ शानदार सिनेमा सेलेब्स सहित पूरा बॉलीवुड, पूरी तरह से बिक चुके फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन में भाग लेने में शर्मिंदगी महसूस नहीं करता है।”

विवेक यही नहीं रुके। उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए आगे कहा कि, “कोई आर्टिस्ट अवॉर्ड शो में डांस करके अपने आर्ट की इज्जत नहीं कर सकता। उसके ऊपर उन्हें शर्म भी नहीं आती इन अवॉर्ड को शोऑफ करके पेड पीआर के साथ उन पुरस्कारों का दिखावा करते हैं। यह वैसा ही है जैसे कोई दांत के डॉक्टर अपने क्लिनिक पर विमल ज़ुबान केसरी से सने हुए दांत दिखाकर अपने क्लिनिक का प्रचार कर रहे हो।”

यूजर्स ने भी रखी अपनी राय
जैसे ही विवेक अग्निहोत्री ने यह पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया तो यूजर्स भी अपनी-अपनी राय देने लगे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “यह फिल्मफेयर पुरस्कार पिछले पुरस्कारों की तुलना में काफी फेयर था क्योंकि 12वीं फेल को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है और बेस्ट निर्देशक का भी। आम तौर पर जब खान, जौहर, यशराज की रिलीज होती है तो ऐसा नहीं होता है कि किसी और फिल्म को अवॉर्ड मिले। ‘एनिमल’ को भी उन्हीं श्रेणियों में पुरस्कार मिले जहां वह हकदार थी। इस बार ऐसा नहीं था कि हमें हर किसी को खुश रखना है।”

वही एक ने कहा कि, “1972 में, आरडी बर्मन की ‘अमर प्रेम’, ‘सीता और गीता’, ‘मेरे जीवन साथी’, ‘अपना देश’, ‘जवानी दीवानी’, ‘परिचय’ जैसी सुपरहिट संगीत रिलीज़ हुईं। क्या हुआ, फिल्मफेयर पुरस्कार बे-ईमान नामक फिल्म को मिला। मुझे लगता है, यह हमेशा एक पेड पीआर प्लेटफॉर्म के लिए था।” इसके अलावा भी कई लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी राय साझा की।

कश्मीर फाइल्स’ से पॉपुलर हुए विवेक
बता दें, यह कोई पहली बार नहीं है जब विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर इस तरह का पोस्ट किया हो। वह हमेशा ही बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बोलना पसंद करते हैं। उनका यही अंदाज उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री के बाकी निर्देशकों से अलग बनाता है। बता दें, विवेक अग्निहोत्री का नाम उस दौरान काफी सुर्खियों में रहा जब उन्होंने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसके बाद से ही विवेक अग्निहोत्री सुर्खियों में आ गए। अब विवेक जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा करेंगे।

ये भी पढ़ें: ‘मुझे लगा मेरा 33 साल का करियर खत्म…’ जब अपने ComeBack से डर गए थे Shahrukh Khan

ताज़ा ख़बरें