Tabu की Khufiya में कास्टिंग के पीछे Vishal Bhardwaj का छलका दर्द, बोले कई Male Actors के इनकार के बाद तब्बू को बनाया हीरो

फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज ने खुफिया के लिए कई मेल एक्टर्स को अप्रोच किया था लेकिन सभी ने काम करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होने तब्बू कास्ट किया

Vishal Bhardwaj Talks About Tabu Casting In Khufiya: मशहूर फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज एक बार फिर से बतौर निर्देशक दर्शकों के सामने आ रहे हैं। उनकी खुफिया जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। एक्ट्रेस तब्बू की यह पहली फिल्म लीड भूमिका में सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। हालाकि इससे पहले तब्बू की एक फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। खुफिया एक स्पाई थ्रिलर है जिसमें तब्बू के अलावा अली फजल और वामिका गब्बू लीड रोल में नजर आएंगे। 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म खुफिया को लेकर अब दोनों ही काफी एक्साइटेड हैं।

फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज और तब्बू दोनों ही इस फिल्म के प्रमोशन में आजकल बिजी है। दोनों ही लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं और फिल्म को लेकर कई बातों का खुलासा भी कर रहे हैं। इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर विशाल भारद्वाज ने कहा कि पहले वो खुफिया मेल लीड एक्टर को लेकर बनाना चाह रहे थे। कईयों को उन्होने इसके लिए अप्रोच किया लेकिन किसी ने भी खुफिया में काम करने की हामी नहीं भरी। इसके बाद उन्हे तब्बू की याद आई। फिर तब्बू से बात करके विशाल भारद्वाज ने फिल्म की स्क्रिप्ट को रिराइट करके फीमेल को लीड बनाया और तब्बू,वामिका गब्बू और अली फजल को लीड में लेकर फिल्म बना दी।

विशाल ने तब गुस्से भरे अंदाज़ में कहा कि सब मेल एक्टर्स की ऐसी की तैसी, हमारी फिल्म की लीड हीरो अब तब्बू होंगी। तब्बू की विशाल भारद्वाज निर्देशित यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले तब्ब ने विशाल के साथ मकबूल और फिर हैदर में काम किया था। हैदर में तब्बू ने गजाला का किरदार प्ले किया था। जिसके लिए उन्हे काफी एप्रीसिएट किया गया था। विशाल भारद्वाज की फिल्मों में काम करना तब्बू के लिए शुरू से उम्दा अनुभव रहा है। खुफिया के जरिए भी तब्बू को काफी कुछ सीखने को मिला है। तब्बू ने फिर से विशाल भारद्वाज के साथ काम करके खुशी जताई है।

उधर विशाल भारद्वाज भी तब्बू को हीरो बनाकर काफी खुश हैं। विशाल के मुताबिक तब्बू एक ऐसी एक्ट्रेस हैं। जो हर मुश्किल किरदार को अपने जोन में ढाल लेती हैं। तब्बू का किरदार एक जासूस का खुफिया में है। जो ये पता लगाती है कि रॉ के अंदर आखिर वो गद्दार कौन है, जो देश की खबरें दुश्मनो को दे रहा है। यह फिल्म स्केप टू नोव्हेयर उपन्यास पर आधारित है।

ये भी पढ़े:

ताज़ा ख़बरें