Vijay Deverakonda On Boycott Trend : साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन दिनों विजय देवरकोंडा अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर (Liger) के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर एक बॉक्सर के रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से दर्शकों को ढेर सारी उम्मीदें हैं। अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है यह तो 25 अगस्त 2022 को ही पता चलेगा।
लेकिन इसी बीच अब आपको बता दे कि साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Viajy Deverakonda) ने आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) पर कर दिया है कमेंट। दरअसल आपको बता दें कि आमिर खान के फिल्म लाल सिंह चड्ढा को रिलीज के पहले से ही बॉयकॉट की मांग की जा रही थी। ऐसे में अब इस पर विजय देवरकोंडा ने अपना रिएक्शन दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब विजय देवरकोंडा से बॉयकॉट ट्रेंड (Boycott Trend) को लेकर सवाल किया गया।
तो इस पर एक्टर ने कहा कि, ‘मैं सिर्फ एक फिल्म सेट पर ही सोचता हूं। एक फिल्म में अभिनेता, निर्देशक, अभिनेत्री के अलावा और कई अन्य महत्वपूर्ण पात्र भी होते हैं। एक फिल्म पर 200 – 300 अभिनेता काम कर रहे हैं और हम सभी एक स्टाफ सदस्य हैं। ऐसे में एक फिल्म कई लोगों को रोजगार देती है और यह फिल्म कई लोगों के लिए आजीविका का स्रोत है। फिल्म लाल सिंह चड्ढा यह उनका नाम है कि फिल्म में सितारें हैं , मगर इस फिल्म से 2000 – 3000 परिवार है जिन्हें रोजगार प्रदान किया जा रहा है। ऐसे में आप जब कभी भी किसी को बहिष्कार करने का फैसला लेते हैं, तो ऐसे में आप ना केवल आमिर खान को प्रभावित कर रहे हैं बल्कि आप उन हजारों परिवार को भी प्रभावित कर रहे हैं जो काम और आजीविका खो हो रहा है।’
इसके अलावा साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, ‘आमिर सर तो वह है जो भीड़ को सिनेमाघरों तक खींचते हैं। मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि उनके फिल्म और उनका बहिष्कार क्यों किया जा रहा है। लेकिन जो भी गलतफहमी हो रही है कृपया आप सभी यह महसूस करें कि आप आमिर खान को नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित कर रहे हैं।” बता दे कि साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ फिल्म लाइगर में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : Cuttputlli में Akshay Kumar क्रिमिनल के साथ खेलेंगे माइंड गेम, खाकी वर्दी में अपराधी का करेंगे काम तमाम