Jug Jugg Jeeyo Poster Out: कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का नया पोस्टर लांच किया गया है। फिल्म में अनिल कपूर,नीतू कपूर ,वरुण धवन और कियारा अडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएँगे। फिल्म की चर्चा काफी समय से की जा रही है। फिल्म के निर्माता करण जौहर सहित फिल्म के सभी स्टार कास्ट ने फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही फिल्म के रिलीज़ डेट की भी घोषणा की है। फिल्म 24 जून को रिलीज़ की जाएगी।
करण जौहर ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा ”आइये, इस परिवार का हिस्सा बनिये ,एक सच्ची पारिवारीक और मनोरंजक फिल्म आ रही है आपके पास, 24 जून से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में। ‘जुग जुग जियो’ इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है।
फिल्म के पोस्टर के साथ फिल्म के स्टार कास्ट ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमे सभी कलाकारों को काफी ख़ुशी भरे अंदाज में देखा जा सकता है। वीडियो और फिल्म के पोस्टर को देख फैंस फिल्म का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे है। और साथ ही लाइक्स और कमैंट्स की बौछार देखने मिल रही है। इस फिल्म में पहली बार कियारा अडवाणी और वरुण धवन एक साथ नजर आएँगे। इस फिल्म के रिलीज़ डेट की घोषणा नवंबर में ही कर दी गई थी।
फिल्म की कहानी की बात करे तो फिल्म में दो जोड़ियों को दो जनरेशन में दिखाया जाएगा। प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल भी फिल्म में नजर आएँगे। इस फिल्म में नीतू कपूर करीब 7 साल बाद बड़े परदे पर नजर आएगी। वही बात करे वरुण धवन की तो उनकी फिल्म ‘भेड़िया’ भी सुर्खियों में है जिसमे उनके साथ कृति सेनन नजर आएगी। वही कियारा आडवाणी अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को लेकर भी चर्चाओं में है।