अब्बा डब्बा जब्बा.. बोलकर मशहूर हो गई थीं Upasana, फिर ‘कपिल की बुआ’ बनकर घर-घर में छाई, जानें अब कहां?

उपासना सिंह ने साल 2009 में एक्टर नीरज भारद्वाज से शादी रचाई है। कपल का एक बेटा है जिसका नाम नानक सिंह है।

अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीतने वाली पापुलर एक्ट्रेस और कॉमेडियन उपासना सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उपासना सिंह ने जहां कई टीवी शोज में काम करके सफलता हासिल की तो वह कई फिल्मों का हिस्सा भी रही है। हालांकि लंबे समय से उपासना सिंह किसी भी शो में नहीं दिखाई दी। उपासना को सबसे ज्यादा कपिल शर्मा के शो में बुआ के किरदार से पापुलैरिटी हासिल हुई थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने शो को छोड़ दिया। आज 29 जून को उपासना सिंह अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती है। तो चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें….

एक डायलॉग बन गया पहचान
29 जून 1975 को पंजाब के होशियारपुर में जन्मी उपासना को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। जब वह 7 साल की थी तभी दूरदर्शन के एक प्रोग्राम में आने लगी थी। सबसे पहले उपासना ने बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। उपासना को सबसे पहले साल 1986 में आई राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘बाबुल’ में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने साल 1997 में रिलीज हुई अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म ‘जुदाई’ में काम किया। इस फिल्म में उनके ज्यादा डायलॉग नहीं थे बल्कि उनका एक डायलॉग अब्बा डब्बा जब्बा इतना वायरल हो गया था कि लोग उन्हें इसी डायलॉग की वजह से पहचानने लगे थे।

इन फिल्मों का रही हिस्सा
इसके बाद उपासना ने राजस्थानी फिल्म ‘बाई चाली सासरिया’ में काम किया जिसमें भी उनके रोल को पसंद किया गया। उपासना ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ गुजराती, भोजपुरी और पंजाबी सिनेमा में भी अपनी खास पहचान बनाई है। वही बात करें बॉलीवुड फिल्मों के बारे में तो वह ‘एतराज’, ‘जुड़वा-2’, ‘हंगामा’, ‘हलचल’, ‘इश्क विश्क’, ‘लोफर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। इसके अलावा उन्होंने ‘सोनपरी’, ‘राजा की आएगी बारात’ जैसे टीवी शो से भी बड़ी सफलता हासिल की। इसी बीच उपासना सिंह ने कपिल शर्मा के शो में ‘कप्पू की बुआ’ का किरदार निभाया और अपने इस कॉमेडी अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही।

अब कहां कॉमेडियन?
इसके बाद वह शो से बाहर हो गई। उपासना सिंह ने साल 2009 में एक्टर नीरज भारद्वाज से शादी रचाई है। कपल का एक बेटा है जिसका नाम नानक सिंह है। उपासना अक्सर अपने परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती। रिपोर्ट की माने तो उपासना कपिल का शो छोड़ने के बाद पंजाबी सिनेमा में नाम कमा रही है। साथ ही उन्होंने कुछ फिल्मों का निर्माण भी किया है।

ये भी पढ़ें: कभी रद्दी बेचकर अपना घर चलाती थी ये बच्ची, आज TV की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस, एक दिन में कमाती लाखों रुपए!

ताज़ा ख़बरें