बनने आए हीरो लेकिन बन गए खूंखार विलेन, खौफ ऐसा कि डरने लगे थे लोग, जानें Amrish Puri की जिंदगी के बारे में..

अमरीश पुरी ने अपने करियर में 'हम पांच', 'नसीब', 'विधाता', 'करण अर्जुन', 'अर्ध सत्य', 'अंधा कानून', 'राम लखन', 'कोयला' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

फिल्मों में जितनी भूमिका हीरो की होती है उसे कई गुना ज्यादा विलेन की भूमिका होती है। जी हां इंडस्ट्री में हीरो के साथ-साथ विलेन को भी फिल्मी दुनिया में बड़ा नाम मिला है। ऐसे कई कलाकार है जिन्होंने विलेन के रूप में एक ऐसी छवि छोड़ी है जो हमेशा के लिए अमर हो गए। इनमें से एक पॉप्युलर अभिनेता अमरीश पुरी का नाम भी शामिल है। अमरीश पुरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने अपने हर एक किरदार के साथ बखूबी न्याय किया। हालाँकि वह जल्द ही इस दुनिया को अलविदा कह गए। तो चलिए जानते हैं अभिनेता के जीवन के बारे में…

हीरो बनने आए थे अमरीश पुरी
पंजाब के जालंधर में जन्मे अमरीश पुरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में यूं तो हीरो बनने आए थे लेकिन उनकी किस्मत में विलेन बना लिखा था। ऐसे में वह ज्यादातर फिल्मों में विलेन के रूप में ही नजर आए और इन विलेन के किरदारों से उन्हें इतनी बड़ी सफलता हासिल हुई कि आज भी लोग इंडस्ट्री का खूंखार विलेन उन्हें ही मानते हैं। लोगों का मानना है कि अमरीश पुरी जैसा दूसरा विलन इंडस्ट्री में कभी नहीं आ सकता।

बता दे उन्होंने 30 से भी ज्यादा फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाया जिनकी छवि आज भी बरकरार है। पिछले दिनों अमरीश पुरी के बेटे राजीव पुरी ने बताया था कि, “पापा जवानी के दिनों में हीरो बनने मुंबई पहुंचे। उनके बड़े भाई मदन पुरी पहले से फिल्मों में थे। लेकिन निर्माताओं ने उनसे कहा कि तुम्हारा चेहरा हीरो की तरह नहीं है। उससे वो काफी निराश हो गए थे।”

मदद के लिए रहते हमेशा आगे
अमरीश पुरी ने अपने करियर में ‘हम पांच’, ‘नसीब’, ‘विधाता’, ‘करण अर्जुन’, ‘अर्ध सत्य’, ‘अंधा कानून’, ‘राम लखन’, ‘कोयला’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। वहीं फिल्म मिस्टर इंडिया में उनका किरदार मेगंबों बहुत पॉपुलर हुआ था। वही इस फिल्म का डायलॉग ‘मेगंबो खुश हुआ..’ आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है।

दिलचस्प बात यह है कि अमरीश पुरी जिस तरह पर्दे पर दिखाई दिए असल जिंदगी में वह बहुत ही विनम्र और सहज स्वभाव के व्यक्ति थे। वह अपने काम के लिए बहुत ईमानदार रहते थे और समय पर पहुंचते थे। इतना ही नहीं बल्कि लोगों की मदद करने के लिए भी वह सबसे आगे रहा करते थे। भले ही अमरीश पुरी आज हमारे बीच ना हो लेकिन उनके किरदार आज भी लोगों के जहन में बसे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: क्या आपने देखी खूंखार विलेन Amrish Puri की बेटी? सारा-जाह्नवी से कई गुना खूबसूरत, फिल्मों में होती तो बनती Top Actress!

ताज़ा ख़बरें