spot_img
spot_img

जरूर देखें

इस यूट्यूबर को Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के Trailer की तारीफ करना पड़ा भारी, यूजर्स ने सुनी दी खरी-खोटी 

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर को लेकर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। यह ट्रेलर कुछ क्रिटिक्स और सेलिब्रेटीज को काफी पसंद आया है। इसी बीच इस ट्रेलर को लेकर जाने-माने यूट्यूबर आशीष चंचलानी को लेकर यूजर्स काफी ट्रोल कर रहे हैं। 

यूजर्स आशीष चंचलानी को फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर की तारीफ करने को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। आशीष ने फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर की तारीफ करते हुए एक ट्विट किया। आशीष ने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’2 ट्रेलर जिन्होंने इस महीने सबको चौंका दिया। किसी का भाई किसी की जान और द मार्वल्स मस्त ट्रेलर हैं दोनों के।’’

यूजर्स आशीष के इसी ट्विट को लेकर अब उन्हें ट्रोल करने पर तुले हुए हैं। यूजर्स आशीष के इस ट्विट को लेकर उनकी टांग-खीचाई कर रहे हैं। एक यूजर ने आशीष को ट्रोल करते हुए उनके इस ट्विट पर लिखा कि, ‘’हकीकत बताऊं भाई। आपका ट्वीट को देखकर ना जाने कितने लोग मूवी देखने चले जाए। या बाद एम स्लैंग यूज करे आपके लिए। पहला वाला आशीष चाहिए हम सबको। बॉलीवुड फिल्म का प्रमोट करने वाला नहीं चाहिए। अगर अच्छा ही तो जरूरी करिए प्रमोट करें। लेकिन जो अच्छा ना हो उसे प्रमोट ना करें।’’

वहीं एक दूसरे यूजर ने भी आशीष को ट्रोल करते हुए लिखा कि, ‘’किसी का भाई किसी की जान में तुझे ऐसा क्या दिख गया ?? जो तुझे मस्त लगा…देख में सलमान खान को नफरत नहीं करता लेकिन जो सच है वही बताता रहा हूं बेकार है ट्रेलर….शायद तू मूवी प्रमोशन कर रहा है।’’

इसके अलावा एक और यूजर ने भी ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’तुम्हें पता है.. तुम दिन-ब-दिन पाखंडी होते जा रहे हो… दोनों ही ट्रेलर औसत हैं.. या उससे बोहोत अच्छा था ब्लू बीटल का ट्रेलर। अब ए बोलेंगे एक आदमी अपना ओपिनियन भी नहीं रख सकता है..? लेकिन…बाकी तुम जानो।’’

ये भी पढ़ें: Saas bahu Aur Flamingo में Dimple Kapadia का खतरनाक अंदाज देखकर फैंस ने बोली यह बात

Latest Posts

ये भी पढ़ें