spot_img
spot_img

जरूर देखें

Main Hoon Na की केमिस्ट्री टीचर Sushmita Sen से जब Farah Khan ने मांगी थी माफी, शानदार एक्टिंग ने बदलवा दिए थे फिल्म के पोस्टर

This Is Why Farah Khan Apologised To Sushmita Sen: मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने शाहरूख खान की लीड भूमिका से सजी फिल्म मैं हूं ना से अपने निर्देशक की शुरूआत की थी। फराह खान के निर्देशन में बनी इस पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। शाहरूख खान को इस फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर के अंडरकवर ऐजेंट के रूप में दिखाया गया था। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके अलावा इसी फिल्म में जायद खान और अमृता राव ने स्टारडम हासिल किया था।

फराह खान की इस फिल्म में शाहरूख खान के अपोजिट सुष्मिता सेन थी। जो फिल्म में एक ग्लेमरस केमिस्ट्री टीचर के रूप में थी। जिसे देख शाहरूख खान का अंग अंग फड़कने लगता है। सुष्मिता सेना का एक छोटा सा पर महत्वपूर्ण किरदार था। हालाकि फिल्म के शुरूआती दौर में सुष्मिता का किरदार बड़ा था पर फिल्म की एडिटिंग के वक्त सुष्मिता के किरदार को काटकर छोटा कर दिया गया था। इस बात का खुलासा सुष्मिता सेन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में किया है। सुष्मिता सेन ने कहा कि इसके लिए फिल्म की निर्देशक फराह खान ने उनसे मांफी मागी थी।

सुष्मिता सेन ने हाल में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनकी मैं हूं ना की डायरेक्टर फराह खान ने उन्हे फोन किया और कहा कि शाहरूख खान,अमृता राव और जायद खान के मुकाबले तुम्हारा रोल फाइनल एडिट में नाम मात्र का रह गया है। इसके लिए मैं तुमसे मांफी मांगती हूं। तुम्हारा हमारे साथ जो कमिटमेंट था वो तुमने पूरा कर दिया है। सुष्मिता ने कहा कि फराह के इस फोन के बाद वो थोड़ी निराश हो गई थी और फिल्म के प्रीमयर पर नहीं गई। एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि प्रीमीयर फिल्म सिटी में रखा गया था।

फिल्म के प्रीमीयर के बाद उन्हे बॉलीवुड की कई हस्तियों का फोन आया और सभी उनकी फिल्म में की गई एक्टिंग की तारीफ कर रहे थे। सुष्मिता के मुताबिक उनके फोन लगातार बज रहे थे। वो तब और सरप्राइज हो गई, जब उन्हे इसके लिए यश चोपड़ा जी ने फोन किया और सुष की जमकर तारीफ की। सुष्मिता आगे बताती हैं कि दर्शकों ने शाहरूख और उनकी केमिस्ट्री की इतना पसंद किया कि फिल्म की रिलीज के बाद पोस्टर भी बदलना पड़ा। पहले पोस्टर पर शाहरूख, जायद और अमृता राव की फोटोज थी। बाद में मेरी और शाहरूख खान की फोटो का पोस्टर तैयार किया गया था। तो ये होती है दर्शकों की पावर।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan या Salman Khan किसके साथ Sushmita Sen अपनी केमिस्ट्री को मानती हैं जबरदस्त, जानिए एक्ट्रेस किसे करती हैं पसंद

Latest Posts

ये भी पढ़ें