spot_img
spot_img

जरूर देखें

Akshay Kumar की OMG 2 को लेकर दर्शकों ने रखी इतनी बड़ी मांग, अक्षय ने बोली यह बात

The audience made this demand for Akshay Kumar OMG 2: सनी देओल की गदर 2 जैसी बड़ी फिल्म के बीच अक्षय कुमार की OMG 2 ने सिनेमाघरों में अपनी जगह बना ली है। इस फिल्म ने रिलीज के तीन बाद 43 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यह फिल्म दर्शकों को भी काफी पसंद आ रही है। अक्षय की इस फिल्म को देखने के बाद अब दर्शकों ने फिल्म को लेकर एक मांग शुरू कर दी है। 

दर्शकों ने फिल्म से  A (एडल्ट) सर्टिफिकेट को हटाकर इस फिल्म को UA सर्टिफिकेट देने की मांग की है। OMG 2 को UA सर्टिफिकेट दिए जाने के लिए अब दर्शकों ने ट्विटर पर ट्विट करना शुरू कर दिए है। एक यूजर ने इस फिल्म को UA सर्टिफिकेट देने की मांग करते हुए लिखा कि, ‘’OMG2 फिल्म विशेष रूप से किशोरों और छात्रों के लिए बनाई गई है। 15अगस्त को ये फिल्म सभी छात्रों को दिखानी चाहिए। ये फिल्म टैक्स फ्री होनी चाहिए। और हाँ प्रसून जोशी ने इसको ए सर्टिफिकेट दिया है, जिस  मोटिव के लिए फिल्म बनी है वहां तक तो पहुंच ही नहीं पा रही। OMG2, UA सर्टिफिकेट की  हकदार है।’’

वहीं एक दूसरे यूजर ने भी फिल्म को UA सर्टिफिकेट देने की मांग करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को लिखा कि, ‘’OMG2 स्कूल जाने वाले किशोरों के लिए बनाई गई थी लेकिन “ए” सर्टिफिकेट के कारण उन्हें इसे सिनेमाघरों में देखने की अनुमति नहीं है। अनुराग ठाकुर कृपया हस्तक्षेप करें और जल्द ही इसे UA सर्टिफिकेट दिलवाएं।’’ 

इसके अलावा एक और यूजर ने UA सर्टिफिकेट की मांग करते हुए लिखा कि, ‘’अगर इस वक्त सेंसर बोर्ड OMG 2 को संशोधित U/A सर्टिफिकेट देता है। फिर मेरे दोस्त, आप बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार देखेंगे। दो हफ्ते तक शांत नहीं होगा मामला। अभी तो परिवार अपने बच्चों के साथ नहीं जा पा रहे हैं। हम OMG2 के लिए UA सर्टिफिकेट चाहते हैं।’’

आपको बता दें कि, अक्षय ने भी इस फिल्म को UA सर्टिफिकेट दिए जाने के लिए अपना समर्थन दिया है। अक्षय हाल ही में इस फिल्म को थियेटर में देखने गए थे, जहां पर उन्होंने दर्शकों को फिल्म को प्यार देने के लिए धन्यवाद दिया। अक्षय ने कहा कि जो चीजें हमने फिल्म में दिखाई हैं, इसे तो स्कूलों में दिखाया जाना चाहिए। यह टीनएजर्स के लिए एक एडल्ट फिल्म है। इसी दौरान फैंस ने भी कहा कि वे इस फिल्म को UA सर्टिफिकेट दिलवाने की मांग करेंगे। 

ये भी पढ़ें: इस संगठन ने OMG 2 पर बैन लगाने की मांग और Akshay Kumar को थप्पड़ मारने पर रखा इतने लाख रुपए का ईनाम

Latest Posts

ये भी पढ़ें