Suraiya Birth Anniversary Special:  Suraiya जो बिना गॉडफादर के बनी  बॉलीवुड में सुपरस्टार, Dharmendra ने इनकी एक ही फिल्म को 40 बार देखा था

बॉलीवुड में 50 के दशक में सुपरस्टार अभिनेत्री सुरैया की आज 94वीं डेथ एनिवर्सरी है। सुरैया ऐसी अभिनेत्री थी जिनका हर कोई दीवाना था।

Suraiya Birth Anniversary Special: 50 के दशक की सुपरस्टार अभिनेत्री सुरैया की आज 94वीं बर्थ एनिवर्सरी है। सुरैया जिनका पूरा नाम सुरैया जमाल शेख था, वो आज है कि दिन 15 जून 1929 लाहौर, ब्रिटिश इंडिया में पैदा हुई थी। सुरैया एक बेहतरीन अभिनेत्री और गायिका थी। बॉलीवुड की हीमैन धर्मेन्द्र भी सुरैया के बहुत बड़े दीवाने थे। धर्मेन्द्र सुरैया की फिल्म दिल्लगी को 40 बार देखा था। सुरैया ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में शुरू की थी, लेकिन जैसी ही वे बड़ी हुई तो वे फिल्मों में लीडिंग एक्ट्रेस बन गई। सुरैया एक बेहतरीन गायिका भी थी। 

तो सुरैया की डेथ एनिवर्सरी पर आज हम आपको उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बतायेंगे:

1.दर्द: साल 1947 में आई यह फिल्म अब्दुल रशीद करदार द्वारा निर्देशित की गई थी। इस फिल्म में सुरैया ने सेकेण्ड लीडिंग लेडी का किरदार निभाया था। सुरैया ने इस फिल्म में एक गांव की लड़की हमीदा का किरदार निभाया था, जोकि एक डॉक्टर के प्रेम में पड़ जाती है। इस फिल्म में सुरैया ने काफी मनमोहक अभिनय किया था। इस फिल्म के गाने भी काफी प्रचलित हुए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। 

2.ओमर खय्याम: सुरैया ने एक प्रेमिका के रूप में इस फिल्म से लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी थी। इसी फिल्म से दर्शकों ने उन्हें एक अच्छी अभिनेत्री के रूप में पहचाना था। इस फिल्म के हीरो केले शहगल थे और यह फिल्म साल 1946 में रिलीज की गई थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। 

3.दिल्लगी: यह एक रोमेंटिक ट्रेजडी फिल्म थी। इस फिल्म में सुरैया ने एक दिल से टूटी हुई प्रेमिका का किरदार निभया था। इस फिल्म में सुरैया ने काफी सीरीयस अभिनय किया था। यह साल 1949 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी। 

4.जीत: साल 1949 में देवानंद और सुरैया की यह फिल्म भी देखने लायक है। इस फिल्म में भारत के आजादी के बाद का समय दिखया गया है। सुरैया ने इस फिल्म में जीत और देवानंद ने विजय का किरदार निभाया था। जीत और सुरैया दोनों एक ही गांव में रहते हैं और एक दूसरे से प्यार करते हैं। लेकिन विजय का भाई रतन सुरैया से शादी करना चाहता है और अपने भाई विजय को दोषी बनाना चाहता है। 

ये भी पढ़ें:Govinda और  Sanjay Dutt  की  Taaqatwar को 34 साल हुए पूरे, संजय दत्त की वजह से David Dhawan बना पाए थे यह फिल्म, फ्लॉप होने के बाद गोविंदा के साथ बनाया था यह रिकॉर्ड

ताज़ा ख़बरें