Sunny Deol Gadar 2 Hit Formula: 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल स्टार फिल्म गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर गदर अभी भी कायम है। रिलीज के 22 वें दिन भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। ऐसे में उम्मीद है कि गदर 2 जल्द ही 500 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार कर लेगी। इस बीच ये खबर वायरल हो रही है कि सनी देओल की गदर 2 को हिट कराने में उनका 40 साल पुराना फॉर्मूले का बहुत बड़ा योगदान है। जिसमें हीरो को आम जनता का नायक बनाकर पेश किया जाता रहा है और वहीं फिल्म गदर 2 में काम आया है।
सनी देओल की पहली फिल्म बेताब की कहानी में अलग अलग जगह से आए लड़के लड़की के बीच प्यार को दिखाया गया था और फिल्म की हैप्पी एंडिंग लोगों को पसंद आई थी। गदर 2 में भी एक्शन से लेकर प्यार तक, वो सब कुछ दिखाया गया, जो 80 व 90 के दशक में होता था। बस सनी देओल का यही फॉर्मूला गदर 2 को हिट बनाने में कामयाब रहा। बहरहाल इस वक्त फिल्म की पूरी स्टार कास्ट फिल्म की सफलता को एंज्वॉय कर रही है।
खबरें है कि सनी देओल को लेकर उनकी पहले की हिट फिल्मों का सीक्वेल बन सकता है। लेकिन अभी तक किसी खबर की पुष्टि नहीं हुई है। खुद सनी देओल बॉर्डर का सीक्वेल करना चाहते हैं पर कहानी परफेक्ट होनी चाहिए। हालाकि दर्शक अब आने वाले दिनों में गदर 3 व उससे पहले अपने की सीक्वेल अपने 2 देख पाएंगे। खबर है कि गदर 2 की सफलता को एंज्वॉय करने के बाद अपने 2 की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।
खबर तो ये भी है कि गदर 2 के स्टोरी राइटर शक्तिमान तलवार ने गदर 3 की कहानी पर काम करना शुरू कर दिया है। अब ये किस तरह की कहानी होगी। ये तो हमें आने वाले समय में पता चल जाएगा। खबर तो ये भी है कि अनिल शर्मा ने नाना पाटेकर व उत्कर्ष शर्मा को लेकर एक बड़ी फिल्म की प्लानिंग अलग से कर रहे हैं। पर किसी भी खबर की पुष्टि व आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है।