Sunny Deol ने बताया कि Border 2 इतने सालों तक क्यों नहीं बन पाई, बोले अब इस शर्त पर ही बॉर्डर 2 करूंगा मैं?

गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल ने बॉर्डर 2 को लेकर अपना रूझान दिखाया है, लेकिन उन्होंने बॉर्डर 2 को लेकर एक बड़ी शर्त भी रख दी है।

Sunny Deol  Kept This Condition For Border 2: सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने एक शानदार सफलता प्राप्त की है। इस फिल्म ने भारत में अब 460 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। गदर 2 की सफलता के बीच खबरें आईं थी कि साल 1997 में सनी देओल की हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल बॉर्डर 2 भी बनने वाला है। हालांकि, सनी देओल ने बॉर्डर 2 को लेकर अब प्रतिक्रिया दी है। सनी ने बताया है कि वे बॉर्डर 2 करना चाहेंगे, लेकिन उसके लिए उनकी एक शर्त है। 

सनी ने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया से बातचीत करते हुए बॉर्डर 2 पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, मैंने भी सुना है कि बॉर्डर 2 पर काम चल रहा है।हम ऐसा पहले भी करना चाहते थे। मुझे याद है 2015 में… लेकिन तब मेरी फिल्म नहीं चली थी। तो लोग घबरा के नहीं बनाना चाह रहे थे इस फिल्म को। अब हर कोई इसे बनाना चाहता है!’’

सनी ने आगे  फिल्म बॉर्डर  पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’ये शानदार किरदार थे। आज भी, जब मैं फिल्में देखता हूं और किसी किरदार से प्यार करता हूं, तो मैं उस किरदार की आगे की कहानी देखना चाहता हूं। तो, बेशक, आप सीक्वल बनाने की इच्छा रखते हो, लेकिन इसके लिए एक ठोस कहानी होनी चाहिए, ताकि वह इसे सही ठहरा सके। जब लोग फिल्म देखने जाएं तो उन्हें वैसा ही मजा आना चाहिए जैसा गदर 2 देखने गए थे।’

सनी ने अंत में बॉर्डर 2 को लेकर अपनी एक कंडिशन के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’इरादा सिर्फ बॉर्डर 2 बनाने का नहीं बल्कि पहले एक अच्छी कहानी बताने का होना चाहिए। चलो देखते हैं। बात बहुत चल रही है। लेकिन मैं पहले इसे सुनूंगा और अगर मुझे लगा कि इसमें कोई दम है तो मैं जाहिर तौर पर ऐसा करूंगा। लेकिन वो बात आनी चाहिए, क्योंकि मैं इसको को लेकर बहुत सहज हूं।”

बता दें कि, हाल ही में फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर कई खबरें आईं हैं, लेकिन अभी तक इस फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता ने इसपर कोई पुष्टि नहीं की है। अब देखना होगा कि बॉर्डर 2 बनती हैं या नहीं। 

ये भी पढ़ें: Sunny Deol ने बताया कि Gadar 2 के रिलीज होने के बाद SRK ने उन्हें क्या कहा, बोले  Gauri Khan और Aryan Khan ने भी मुझसे बात की?

ताज़ा ख़बरें