SRK की हीरोइन Suchitra Krishnamoorthi ने Shekhar Kapur को धमकी देकर की थी शादी,  शेखर ने सुचित्रा को फिल्मों में काम करने की नहीं दी थी इजाजत, फिर इस वजह दोनों में हुआ तलाक

‘कभी हां कभी ना’ की एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने बताया कि शेखर कपूर की वजह से उन्हें एक्टिंग छोड़नी पड़ी।

Suchitra Krishnamoorthi married Shekhar Kapur by threatening him: साल 1994 में आई शाहरुख खान की बेहतरीन रोमेंटिक-ड्रामा फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ की एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति बॉलीवुड की एक नई सुपरस्टार अभिनेत्री बन सकती थी। लेकिन उनके पति शेखर कपूर के चलते सुचित्रा ने फिल्मों  में काम करना बंद कर दिया था। सुचित्रा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने पति शेखर कपूर और अपनी फिल्मी करियर को लेकर कई बातें साझा की हैं। 

सुचित्रा ने सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह शेखर देखकर काफी प्रभावित हो गई थी और उनसे शादी करना चाहती थी, लेकिन शेखर शादी के लिए राजी नहीं थे। सुचित्रा ने कहा कि, ‘’मैंने शेखर को धमकी दी थी कि अगर वो मुझसे शादी नहीं करेंगे, तो मैं उनसे कभी भी नहीं मिलूंगी। इसके बाद शेखर ने उनसे शादी की।’’ इसके अलावा सुचित्रा ने बताया कि वे कैसे शेखर से प्रभावित हो गईं थी। सुचित्रा ने कहा कि, मैं कॉलेज में थी और शेखर मेरे कॉलेज में एक चीफ गेस्ट के तौर पर आए थे। तो उसी दौरान उन्हें देखकर मैं उनसे काफी प्रभावित हो गई और मैंने मन बना लिया कि मैंने उनसे ही शादी करूंगी।’’ 

इसके बाद सुचित्रा ने शेखर को दो-तीन साल तक डेट किया और फिर दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, इस शादी के पहले साल ही शेखर और सुचित्रा में दिक्कतें होने लगीं। सुचित्रा और शेखर शादी के बंधन में 12 साल तक बंधे रहे, लेकिन फिर दोनों ने साल 2007 में तलाक ले लिया। सुचित्रा ने तलाक की वजह बताते हुए कहा कि, ‘’शायद हम दोनों अलग तरह के व्यक्ति हैं और हम दोनों अपनी लाइफ से अलग-अलग तरह की चीजें चाहते हैं। इसके अलावा मुझे लगता है कि मैंने उन्हें समझने में गलती कर दी, क्योंकि हम दोनों बिल्कुल ही अलग थे।’’

इसके अलावा सुचित्रा ने कहा कि शेखर ने शादी के बाद उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए मना कर दिया था। लेकिन म्यूजिक करने की इजाजत दी थी। सुचित्रा ने यह भी कहा कि शेखर एक बुरे पति हैं, लेकिन एक अच्छे पिता हैं। 

ये भी पढ़ें: जब मर्दांगी की कमी के चलते Shahid Kapoor को बॉलीवुड में संघर्ष करना पड़ा, शाहिद ने बताया लोग देते थे उन्हें ऐसे ताने 

ताज़ा ख़बरें