Subhash Ghai ने अपनाई Gadar 2 की स्ट्रेटजी, Khalnayak को दोबारा सिनेमाघरों में करेंगे रिलीज, फिल्म के सीक्वल पर बोली यह बात 

सुभाष घई अपनी हिट फिल्म ‘खलनायक’ को सिनेमाघरों में रि-रिलीज कर रहे हैं, इसके अलावा उन्होंने फिल्म के सीक्वल पर भी अपने विचार साझा किए हैं।

Subhash Ghai will re-release Khalnayak in theatres: बॉलीवुड के वर्सेटाइल निर्देशक सुभाष घई जिन्होंने बॉलीवुड को राम-लखन, खलनायक और सौदागर जैसी लार्जर दैन लाइफ वाली मसाला फिल्में दी हैं। सुभाष को मसाला फिल्मों को दर्शक काफी पसंद करते हैं। इसी बीच सुभाष घई ने भी गदर 2 की देख में अपनी फिल्म ‘खलनायक’ को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज करने का निर्णय लिया है। सुभाष अपनी फिल्म खलनायक को 04 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज करेंगे। 

इसके अलावा सुभाष घई ने खलनायक के सीक्वल को लेकर भी पुष्टि की है। सुभाष घई ने हाल ही में पिंकविला से बातचीत करते हुए कहा कि,  ‘’गदर 2 के आने के बाद उन्हें कई मैसेज आए, जिसमें लोगों ने उन्हें खलनायक 2 को बनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि वे अब खलनायक 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इस फिल्म के सीक्वल को लेकर आधिकारिक घोषणा करेंगे।’’

आपको बता दें कि,  अनिल शर्मा ने अपनी फिल्म गदर 2 के प्रमोशन के लिए इस फिल्म के पहले पार्ट गदर 1 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया था। इसके बाद फिल्म गदर 2 को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अनिल शर्मा को ही देखकर अब दूसरे डायरेक्टर्स भी अपनी फिल्म को रि-रिलीज कर रहे है। हाल ही में राकेश रोशन ने भी ‘कोई मिल गया’ को रि-रिलीज किया था और कृष 4 को लेकर पुष्टि की थी। अब सुभाष घई भी खलनायक 2 के लिए यही स्ट्रेटजी अपना रहे हैं। 

हालांकि, सुभाष घई ने खलनायक 2 को लेकर ज्यादा कुछ बताया नहीं है। सुभाष ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर खलनायक 2 में बलराम बल्लू की वापसी हो कैसा रहेगा। अब देखना होगा कि खलनायक 2 में सुभाष घई संजय दत्त को ही बलराम बल्लू के रूप में फिल्म में वापस लायेंगे या फिर खलनायक 2 में बिल्कुल नई स्टारकास्ट देखने को मिलेगी। 

बता दें कि, खलनायक 1 को साल 1993 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही थी। 

ये भी पढ़ें: Gadar 2 की सफलता के बाद अब Subhash Ghai ने भी अपनी 90s की इस हिट फिल्म के सीक्वल के दिए संकेत, बोले एक नहीं  बल्कि कई और फिल्में भी हैं

ताज़ा ख़बरें