Allu Arjun New Look Viral From Pushpa 2: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) फिल्म पुष्पा के आने के बाद से पूरे देश के फेवरेट बन गए है। एक्टर अपनी एक्टिंग के साथ- साथ अपने स्टाइल से लाखों दिलों पर राज करते हैं। फिल्म पुष्पा में भी जिस स्टाइल के साथ अल्लू अर्जुन ने अपनी भूमिका निभाई की लोग उनके स्टाइल के फैन बन गए है। फिल्म में उनका ड्रेसिंग स्टाइल उनके डायलॉग उनके डांस मूव्स हर चीज से लोग दीवाने हो गए है। इस फिल्म के हर एक गाने में एक्टर ने एक अनोखा अंदाज दिखाया था। जो फिल्म देखने के बाद लोग बाहर भी खुद पर आजमाने लगे थे।
बता दे, इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ में अल्लू (Allu Arjun New Look) का स्टाइल उनके डांस मूव्स को लोगों ने खूब एन्जॉय किया था। हलाकि अब लोग इस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। वही अब फिल्म को लेकर इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल फिल्म से अल्लू अर्जुन (Allu Arjun New Movies) का लेटेस्ट लुक सामने आया है। जिसे देखते ही लोगों के बीच एक्ससिटेमेंट बढ़ती नजर आ रही है।
आपको बता दे, हाल ही में अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक नई तस्वीर शेयर करते हुए इंटरनेट का पारा हाई कर दिया और उसके बाद से ही ट्विटर पर #PushpaTheRule ट्रेंड करने लगा। पुष्पा स्टार ने फोटो के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की, जिससे फैंस को आश्चर्य हुआ कि क्या यह पुष्पा: द रूल से उनका लुक है, जो उनकी नई ब्लॉकबस्टर का अगला पार्ट है। इन तस्वीरों में अल्लू (Allu Arjun Pushpa Song) लेदर जैकेट, ब्लैक आईवियर और सिगार पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को अल्लू के चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं। जिसकी वजह से यह तस्वीर शेयर करते ही तुरंत वायरल हो गई है।
अल्लू अर्जुन की इस सुपरहिट फिल्म में फहद फासिल, अनसूया भारद्वाज, धनंजय और जगदीश प्रताप बंडारी ने भी काम किया है। देवी श्री प्रसाद का एल्बम, फिल्म की सफलता का एक और बड़ा कारण था। ‘ऊ अंटावा’ और ‘श्रीवल्ली’ ट्रैक रील और मीम्स बनकर पॉप कल्चर का हिस्सा बने हुए हैं। वही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, पुष्पा सिंगल फिल्म होने वाली थी। हालांकि, मेकर्स ने इसे दो पार्ट्स में बांटने का फैसला किया। सेकेंड पार्ट फिलहाल अपने प्री-प्रोडक्शन फेज में है। जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है।
ये भी पढ़ें: Happy Birthday Taapsee Pannu: एक्ट्रेस ने अपने इन ख़ास टैलेंट की वजह से इंडस्ट्री में बनाया है अपने लिए जगह